भारतीय संस्कृति में हल्दी एक महत्वपूर्ण मसाले के रूप में जानी जाती है, जिसका प्रयोग हर घर की रसोई में देखा जा सकता है। इसमें एक करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है, जिसके प्रयोग से शरीर की सूजन कम होती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। हल्दी का सेवन करने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और भी कई बीमारियों में भी फायदा मिलता है। आजकल हल्दी पानी पीने का चलन काफी लोकप्रिय हो गया है लेकिन बहुत सारे लोगों लगातार लंबे समय तक हल्दी पानी का सेवन करते रहते हैं। जिससे फायदे के अलावा कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि हल्दी पानी कितने दिन पीना चाहिए?
हल्दी पानी कितने दिन पीना चाहिए?
आशा आयुर्वेदा की डायरेक्टर और स्त्री रोग विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर चंचल शर्मा ने बताया, आयुर्वेद में सदियों से हल्दी को एक औषधि के रूप में उपयोग में लाया जाता रहा है लेकिन एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए लगातार 30 दिनों तक ही हल्दी पानी पीना सुरक्षित है। लगातार 30 दिनों तक ऐसा करने से आपके शरीर की शुद्धि हो जाती है और इम्युनिटी बूस्ट हो जाती है। अगर शरीर के अंदर किसी प्रकार का सूजन हो तो वह भी ठीक हो जाती है।
लगातार कितने दिन हल्दी वाला पीना पी सकते हैं?
अगर आप नॉर्मल सिर्फ हेल्दी रहने के हिसाब से हल्दी पानी पीते हैं तो लगातार 20–30 दिन तक इसका सेवन कर सकते हैं। जो लोग इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हल्दी पानी पीते हैं वो लगातार 14–21 दिन तक पी सकते हैं। पाचन में सुधार लाने के लिए लगातार 10–15 दिन तक हल्दी का पानी पिया जा सकता है। हल्दी पानी का प्रयोग कभी भी लगातार दो महीने से ज्यादा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
हल्दी का पानी पीने के फायदे
- हल्दी के पानी के सेवन से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और इम्युनिटी बूस्ट होती है जिसकी वजह से आप सर्दी-खांसी या अन्य किसी संक्रमण से अपना बचाव कर पाते हैं।
- हल्दी पानी आपके पाचन तंत्र के लिए बहुत लाभदायक है, इससे पेट की सूजन, अपच और गैस की समस्या में राहत मिलता है।
- हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन नामक तत्व एंटी इनफ्लेम्मेटरी होता है, जिसकी वजह से सूजन, गठिया, और जोड़ों के दर्द में राहत मिलता है।
- हल्दी पानी पीने से आपका खून साफ़ होता है, जिससे त्वचा में ग्लो आता है और कील-मुहासों की समस्या से आराम मिलता है।
- हल्दी पानी आपके मेटाबोलिज्म के लिए बहुत अच्छा माना जाता है, इससे वजन नियंत्रण में मदद मिलता है।
हल्दी का पानी का सही तरीका क्या है?
पहले 1 गिलास पानी को हल्का गुनगुना होने तक उबालें फिर उसमे एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में थोड़ा नींबू का रस या एक चुटकी काली मिर्च भी मिला सकते हैं। इसके सेवन से अत्यधिक लाभ पाने के लिए आप सुबह खाली पेट में इसका सेवन कर सकते हैं।
किन लोगों को हल्दी पानी नहीं पीना चाहिए?
गर्भवती महिलाएं या जिनको पेट की समस्या रहती है, उन्हें इसका प्रयोग सावधानी पूर्वक करना चाहिए। पित्त प्रकृति वाले लोगों को भी बिना विशेषज्ञ की सलाह के हल्दी के पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)