पश्चिम बंगाल में जारी राजनीतिक घटनाक्रम तेज होते चले जा रहे हैं। इस बीच राज्य से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें ये धमकी ईमेल के जरिए गुरुवार को मिली है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट पर है और राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने बताया है कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस को 'जान से मारने की धमकी' भेजने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उड़ा देने की धमकी दी गई
सामने आई जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को “उड़ा देने” की धमकी दी है। लोक भवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया- "आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी दिया है। हमने डीजीपी को सूचित कर दिया है और उनसे उस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने को कहा है।"
सीएम ममता को दी गई जानकारी
लोक भवन के अधिकारी ने बताया है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली धमकी के मामले के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जानकारी दे दी गई है। इसके अलावा घटना के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी सूचित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर काम कर रहे हैं।
कोई भी धमकी मुझ पर काम नहीं करेगी- राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने भी उन्हें ईमेल से मिली धमकी जिसमें लिखा था, 'उन्हें उड़ा देंगे', को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- "धमकियां आती-जाती रहती हैं। कोई भी धमकी मुझ पर काम नहीं करेगी।"
राज्यपाल को मिली है Z+ सिक्योरिटी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को मिली जान से मारने की मिली धमकी के बाद पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। आपको बता दें कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को वर्तमान समय में जेड-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। अब उनकी सुरक्षा के लिए लगभग 60-70 केंद्रीय पुलिस कर्मी तैनात हैं। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- कोलकाता: I-PAC ऑफिस में ED की छापेमारी से मचा बवाल, ममता की धमकी, मामला पहुंचा हाई कोर्ट