ICC ODI Team Rankings: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें क्रिकेट के मैदान में आमने सामने आने वाली हैं। पहले वनडे सीरीज होगी और इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को है, इससे पहले आपको जानना चाहिए कि आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दोनों टीमें कहां पर हैं। दोनों टीमों के बीच कितना अंतर है। चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से पूरी बात बताते हैं।
आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर काबिज
आईसीसी ने वनडे की रैंकिंग 6 दिसंबर तक ही अपडेट की है। इसे करीब एक महीने का वक्त हो गया है। इसके बाद रैंकिंग इसलिए अपडेट नहीं की गई है, क्योंकि कोई वनडे मैच हुआ ही नहीं। अब साल 2026 का पहला वनडे मैच खेलने के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें तैयार हैं। पहला मैच जैसा ही हमने आपको पहले ही बताया कि 11 जनवरी को है, ये बड़ोदरा में खेला जाएगा। इस बीच अगर भारत की आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो टीम पहले नंबर पर है। भारत की रेटिंग 121 की है, जो दूसरे नंबर की टीम से काफी ज्यादा है।
न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
न्यूजीलैंड की टीम भी इस मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। न्यूजीलैंड टीम दूसरे नंबर पर काबिज है और उसकी रेटिंग 113 की है। रैंकिंग में भले ही दोनों टीमेां के बीच एक ही अंक का फासला हो, लेकिन रेटिंग में काफी अंतर है, जो एक दो मैच से खत्म भी नहीं हागा। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने पिछले दिनों काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा किया है। भारत के सामने भी टीम बड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय टीम की पहले नंबर की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं
खास बात ये है कि जब तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म होगी, उसके बाद भी भारतीय टीम पहले नंबर से हटेगी नहीं। भले ही तीन के तीन मैच हार जाए। हालांकि ये करीब करीब असंभव सी बात है कि भारतीय टीम सीरीज के तीनों मैच हार जाए, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। मान लेते हैं कि सीरीज के तीनों मैच न्यूजीलैंड की टीम जीत गई और टीम इंडिया खाली हाथ रह गई तो भारत की रेटिंग घटकर 117 की हो जाएगी और न्यूजीलैंड की बढ़कर 116 हो जाएगी। यानी एक रेटिंग का अंतर फिर भी रह जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम को पहले नंबर से नीचे जाने का फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आता। फिर भी टीम इंडिया चाहेगी कि सीरीज को अपने कब्जे में किया जाए, ताकि दोनों टीमों के बीच रेटिंग का अंतर और बढ़ जाए।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ 1st ODI: कितने बजे शुरू होगा पहला वनडे मुकाबला, ये है मैच शुरू होने का सही वक्त