भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन जनवरी को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज करने का आदेश दिया था। बीसीसीआई के इस निर्देश के बाद केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान जिनको उन्होंने ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में लिया था उन्हें रिलीज कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस फैसले के बाद से नाराजगी व्यक्त कर रहा है, जिसमें उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत में होने वाले अपने मुकाबलों के वेन्यू को बदलने के लिए आईसीसी को अब तक 2 बार लेटर लिखा है। वहीं अब इस पूरे मुद्दे पर बांग्लादेश मीडिया की तरफ से ऐसी फर्जी खबरें भी चलाई जा रही हैं, जिसमें बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर को आईपीएल में वापसी का ऑफर दिया है।
फर्जी खबरों पर बीसीबी चीफ को देनी पड़ी सफाई
बांग्लादेश मीडिया की तरफ से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मैचों के वेन्यू बदलने को लेकर उठाए गए कदम के बाद अब बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में वापसी के लिए ऑफर दिया है। इन खबरों के सामने आने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ अमीनुल इस्लाम बुलबुल को इस पूरे मामले में अपनी सफाई देनी पड़ी है। बीसीबी चीफ अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने अजकेर अखबार के मुताबिक दिए अपने बयान में कहा कि मुस्तफिजुर की आईपीएल में वापसी को लेकर मेरी और बीसीसीआई के बीच ना तो कई लिखित या मौखिक बातचीत नहीं हुई है। मैंने इस मुद्दे पर अपने बोर्ड के सदस्यों से भी किसी तरह की कोई बातचीत नहीं की है और ऐसे में इस खबर में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।
बीसीबी ने आईसीसी को भेजा दूसरा लेटर
मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप मैचों के वेन्यू को बदलने को लेकर लेटर लिखा था। आईसीसी और बीसीबी के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई लेकिन इसके बाद अभी तक शेड्यूल को बदले जाने को लेकर किसी तरह का आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट ने 8 जनवरी को फिर से आईसीसी को वेन्यू बदले जाने को लेकर दूसरा लेटर लिखा है जिसमें वह अपने मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश बोर्ड को दिखाया आईना, कहा - ICC से मिलने वाले पैसों को ना भूले
T20 वर्ल्ड कप को लेकर फिर गिड़गिड़ाया बांग्लादेश, ICC को लिखा लेटर, क्या निकलेगा कोई समाधान