महिला प्रीमियर लीग यानी WPL के चौथे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है, जिसमें फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाला है, जिसमें उनकी कोशिश इस साल जून के महीने में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखकर प्रदर्शन करने की रहने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के बीच में खेला जाएगा। मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, इसी में एक नाम तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर का भी शामिल है जो अनफिट होने की वजह से शुरुआती कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगी।
आरसीबी महिला टीम के हेड कोच ने पूजा को लेकर दिया अपडेट
पूजा वस्त्राकर WPL 2026 में आरसीबी महिला टीम की स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन वह अभी बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। पूजा को लेकर आरसीबी महिला टीम के हेड कोच मालोलन रंगराजन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से ठीक पहले दिए अपने बयान में कहा कि दुर्भाग्य से उसके रिहैब प्रोग्राम में एक थोड़ी दिक्कत सामने आई। उसे दिसंबर के तीसरे हफ्ते में COE से डिस्चार्ज किया जाना था। वह अपने कंधे में लगी चोट के चलते वहां पर रिहैब के लिए गई थी। लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे लगता है कि उसे आने में अभी कुछ और हफ्तों का समय लगेगा। अभी हमारे पास जो जानकारी है, उसके अनुसार वह अगले कुछ हफ्तों में हमारे साथ जुड़ सकती है। लेकिन इसमें एक बात यह है कि यह हैमस्ट्रिंग की समस्या है। इसलिए इसमें हफ्ते-दर-हफ्ते सुधार होगा। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही हमारे साथ जुड़ जाएंगी।
मुंबई इंडियंस का अब तक आरसीबी के खिलाफ रहा है पलड़ा भारी
WPL के इतिहास में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दिया है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई इंडियंस महिला टीम चार मैचों को जहां जीतने में कामयाब रही है तो वहीं आरसीबी महिला टीम को तीन मुकाबलों में जीत मिला है।
ये भी पढ़ें
WPL 2026 शुरू होने से पहले ही बाहर हुई धाकड़ खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका
WPL 2026 की इस तारीख से होगी धमाकेदार शुरुआत, जानें फ्री में कैसे देख पाएंगे मुकाबले