Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक्टिंग से पहले ये काम किया करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर बनाने से पहले ही करण जौहर संग कर चुके काम

एक्टिंग से पहले ये काम किया करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, एक्टर बनाने से पहले ही करण जौहर संग कर चुके काम

सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अब तक अपने 13 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले सिद्धार्थ ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 16, 2026 07:42 am IST, Updated : Jan 16, 2026 07:42 am IST
Siddharth Malhotra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SIDMALHOTRA सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। सिद्धार्थ ने अपने 13 साल के एक्टिंग करियर में दर्जन भर से ज्यादा हिट फिल्में दी हैं और आज एक सुपरस्टार के तौर पर खुद को स्टेब्लिश कर लिया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्मी डेब्यू से पहले एक असिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है। इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में नजर आए थे। 

कौन सी फिल्म में किया काम?

सिद्धार्थ ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में करण जौहर ने ही उन्हें लॉन्च किया था। लेकिन सिद्धार्थ और करण इससे पहले लंबे समय से काम कर रहे थे। सिद्धार्थ ने करण जौहर के बैनर में बनी फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम सीखा था। इसी फिल्म से सिद्धार्थ और करण के बीच दोस्ती हुई थी और बाद में करण जौहर ने उन्हें अपनी फिल्म से लॉन्च करने का फैसला लिया था। इसके बाद करण जौहर ने साल 2012 में रिलीज की अपनी फिल्म में सिद्धार्थ के साथ वरुण और आलिया भट्ट को भी लॉन्च किया था जो आज बॉलीवुड के सुपरहिट स्टार्स बन गए हैं। 

दिल्ली में जन्मे थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का जन्म 16 जनवरी 1985 को हुआ था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है। जिनमें से रोमांटिक कॉमेडी 'हंसी तो फंसी' (2014), थ्रिलर 'एक विलेन' (2014) और ड्रामा 'कपूर एंड संस' (2016)। देशभक्ति पर आधारित युद्ध ड्रामा 'शेरशाह' (2021) में दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली, जिसके लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिले। 2023 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'मिशन मजनू' में रॉ एजेंट के किरदार के लिए भी सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​को काफी प्रशंसा मिली। उन्होंने 2023 में फिल्म में अपनी सह-कलाकार कियारा आडवाणी से शादी की। आज जन्मदिन के मौके पर फैन्स से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई मिल रही हैं। साथ ही फिल्मी कलाकारों ने भी सिद्धार्थ को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी हैं। 

ये भी पढ़ें- 'मैं माफी मांगता हूं', क्यों हनी सिंह को मांगनी पड़ी माफी, बताया...वो अश्लील बात जो वायरल हो गई कहां से आई?

Border 2 trailer: 'वक्त बदला है जज्बात नहीं...', सनी देओल को पुराने अंदाज में देख झूम उठे फैन्स, ट्रेंड करने लगा नाम

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement