सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन मशहूर एक्टर में से एक हैं, जिन्होंने डेब्यू करते ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। अपने लुक, एक्टिंग और काम के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। भले ही एक्टर सिद्धार्थ आज करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक समय था जब वह मुंबई के जुहू में 2 रूममेट्स के साथ छोटे से रूम में रहते थे और आज अपनी पत्नी कियारा आडवाणी-बेटी सरायाह मल्होत्रा के साथ आलीशान घर में रहते हैं। आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी फिटनेस और फिल्मों के अवाला अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं, जो 16 जनवरी, 2026 को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं।
दिल्ली का मॉडल बना बॉलीवुड स्टार
सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी, 1985 को दिल्ली में हुआ था। 18 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और यहीं से उनके लिए फिल्मों में काम करने के लिए भी दरवाजे खुल गए। मॉडलिंग की दुनिया में नेम-फेम कमाने के बावजूद, सिद्धार्थ ने मॉडलिंग छोड़ दी और फिल्मों की ओर रुख कर लिया। सिद्धार्थ ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कई अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं, जिस के लिए उन्हें सभी से खूब प्यार भी मिला। 'एक विलेन' और 'हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई।
डेब्यू करते ही रातों-रात बना एक्टर
साल 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की बात करें तो वह अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं। उन्होंने गिनी-चुनी हिट फिल्में भी दी हैं। सिद्धार्थ को 'शेरशाह', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी शानदार फिल्मों से पहचान मिली।
बॉलीवुड एक्टर बनाने से पहले किया ये काम
आज सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। उनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि डेब्यू से पहले सिद्धार्थ क्या काम करते थे। बॉलीवुड डेब्यू से पहले उन्होंने बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। उन्होंने साल 2010 में करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर सह निर्देशक काम किया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्में
सिद्धार्थ मल्होत्रा को पिछली बार 'परम सुंदरी' में देखा गया था। इस फिल्म में वह परम सचदेव के रोल में नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों से कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब वह 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया भी हैं, जिसमें सिद्धार्थ एक फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढे़ं-
सोनाली बेंद्रे का बेटा अब हो गया है इतना बड़ा, वायरल वीडियो देख नहीं हटेगी नजर