देव आनंद अपने समय के सबसे बड़े सितारों में से एक थे, इसलिए जब उन्होंने 2007 में अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की तो उनके फैंस और चाहने वाले काफी एक्साइटेड थे। एक प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक, फिल्म निर्माता, फिल्म निर्देशक रहे आनंद की मौत 2011 में हुई थी। हालांकि, आज तक उन्हें कोई भूल नहीं पाया है। अब देव को याद करते हुए, उनके दोस्त मोहन चूरीवाला ने उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से सुनाए। उन्होंने बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन के घर के बाहर क्यों इंतजार करना पड़ा था। मोहन ने कहा कि ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के दौरान अमिताभ स्पेशल गेस्ट थे, लेकिन वह किताब की कॉपी लिए बिना ही वहां से जल्दी चले गए।
अमिताभ बच्चन के घर के बाहर देव को क्यों करना पड़ा इंतजार
अगले दिन देव आनंद सदी के महानायक अमिताभ के घर जलसा गए ताकि उन्हें पर्सनली ऑटोबायोग्राफी की एक कॉपी दे सकें। हालांकि, उन्हें गेट के बाहर करीब आधे घंटे तक इंतजार करवाया गया। यह घटना हाल ही में देव आनंद के करीबी दोस्त मोहन चूरीवाला ने विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में शेयर की। मोहन ने बताया कि अमर सिंह, जो उस समय बच्चन परिवार के करीबी थे। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बुक लॉन्च में बुलाने की जिम्मेदारी ली थी। मोहन ने याद करते हुए बताया, 'उन्होंने पूछा कि क्या हमें अमिताभ जी को बुलाना चाहिए और मैं मान गया।' अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी और टीना अंबानी के साथ आने का वादा किया था।
जब बिग बी से मुलाकात करने पहुंचे थे देव आनंद
मोहन ने याद किया कि देव आनंद कन्फ्यूज थे और सोच रहे थे कि कहीं कुछ गलत तो नहीं हो गया। अमर सिंह से फोन पर बात करने के बाद, मोहन ने अंबानी, अमिताभ बच्चन और अमर सिंह के लिए रखी किताबें खुद जलसा जाकर देने का फैसला किया। आखिरी समय में देव आनंद ने भी उनके साथ जाने की जिद की। घटना का जिक्र करते हुए मोहन ने बताया कि जब वे जलसा पहुंचे तो उन्होंने हॉर्न बजाया और एक चौकीदार बाहर आया। उसने उनके आने का कारण पूछा और अंदर चला गया। हालांकि, करीब 15 मिनट तक कोई वापस नहीं आया। इंतजार के दौरान, मोहन ने अमर सिंह को फोन किया, जिन्होंने जवाब देने में और 10 मिनट लगाए। तब देव आनंद ने कहा कि वे काफी देर से इंतजार कर रहे हैं और सोच रहे थे कि इतना समय क्यों लग रहा है।
ये भी पढे़ं-
दीपक तिजोरी के साथ हुई धोखाधड़ी, निर्देशक और फिल्म निर्माता ने दर्ज की FIR, क्या है मामला
चीटिंग के आरोपों के बीच करण औजला पत्नी पलक संग क्वालिटी टाइम बिताते आए नजर, तस्वीरें वायरल