Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. टॉयलेट पेपर के इस्तेमाल से हो सकता है यूटीआई इंफेक्शन, इस तरह के Toilet Paper करते हैं नुकसान, बरतें सावधानी

टॉयलेट पेपर के इस्तेमाल से हो सकता है यूटीआई इंफेक्शन, इस तरह के Toilet Paper करते हैं नुकसान, बरतें सावधानी

Toilet Paper Can Cause Of UTI: टॉयलेट पेपर का लगातार इस्तेमाल करने से भी यूटीआई इंफेक्शन हो सकता है। खासतौर से इस तरह के पेपर सबसे ज्यादा हानिकारक होते हैं। टॉयलेट पेपर इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानी।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 15, 2026 09:00 am IST, Updated : Jan 15, 2026 09:01 am IST
क्या टॉयलेट पेपर से यूटीआई हो सकता है? - India TV Hindi
Image Source : FREEPIK क्या टॉयलेट पेपर से यूटीआई हो सकता है?

महिलाएं अक्सर यूरिन इंफेक्शन की समस्या झेलती हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कम पानी पीना, साफ सफाई का ध्यान न रखना और साफ शौचालय का इस्तेमाल न करना। हालांकि इसके अलावा भी कई दूसरे कारण यूटीआई की समस्या को जन्म दे सकते हैं। जी हां सफाई के लिए जिस टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल हम और आप रोजाना करते हैं वो भी मूत्र संक्रमण (UTI) का कारण बन सकता है। डॉक्टर ने बताया कि इससे स्किन में जलन और रैशेज हो सकते हैं, जिससे यूरिन इंफेक्शन का खतरा बढ़ता है। कुछ खास तरह के टॉयलेट पेपर आपके लिए ठीक नहीं होते हैं।

डॉक्टर चंचल शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि टॉयलेट पेपर की क्वालिटी महिलाओं के मूत्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। अगर आप घटिया क्वालिटी वाले या किसी तरह के खुशबूदार टॉयलेट पेपर का इस्तेमाल करते हैं तो इनमें ब्लीचिंग एजेंट जैसे केमिकल होते हैं, जो मूत्रमार्ग के छिद्र में जलन पैदा कर सकते हैं। इस जलन के कारण ई. कोलाई जैसे बैक्टीरिया आसानी से टॉयलेट एरिया में अंदर जा सकते हैं।

टॉयलेट पेपर से भी हो सकता है यूटीआई

टॉयलेट पेपर अगर बहुत ज्यादा मोटा, पतला या फटा हुआ है तो इसके छोटे-छोटे टुकड़े क्लीनिंग के वक्त रह जाते हैं। ये टुकड़े बैक्टीरिया और नमी को फंसा सकते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। सेंसिटिव स्किन, डायबिटीज और मेनोपॉज के कारण हार्मोनल चेंज होने या कमरोज इम्यूनिटी वालों को इसका ज्यादा खतरा रहता है। मोटे पेपर से स्किन रगड़ खा सकती है और कलरफुल या सुगंधित पेपर आपके वजाइना के पीएच लेवल को बिगाड़ सकते हैं। इससे यूरिन इंफेक्शन का खतरा बहुत बढ़ जाता है।

UTI से कैसे बचें?

इसके लिए आप मुलायम, बिना खुशबू वाला और बिना रंग वाला पेपर इस्तेमाल करें। ऐसा टॉयलेट पेपर का उपयोग करते जो वर्जिन पल्प या हाई क्वालिटी वाले बैंबू से तैयार किया गया हो। इससे स्किन सुरक्षित रहती है। जब भी टॉयलेट पेपर से क्लीन करें तो हमेशा आगे से पीछे की ओर पोंछना चाहिए। ज्यादा रगड़ के साथ एरिया को क्लीन न करें और भरपूर मात्रा में पानी पीएं। इसके अलावा रोजाना क्लीनिंग का ध्यान रखें। 

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement