Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Pradosh Vrat-Masik Shivratri Maha Sayong 2026: कल चूक गए तो पछताएंगे! प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के महासंयोग में कर लें ये उपाय, मिट जाएंगे सारे संकट

Pradosh Vrat-Masik Shivratri Maha Sayong 2026: कल चूक गए तो पछताएंगे! प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के महासंयोग में कर लें ये उपाय, मिट जाएंगे सारे संकट

Pradosh Vrat-Masik Shivratri Maha Sayong 2026: 16 जनवरी 2026 को प्रदोष व्रत के साथ-साथ मासिक शिवरात्रि व्रत भी रहेगा और ये दोनों ही व्रत भगवान शिव को समर्पित हैं। ऐसे में कल कुछ खास उपायों को करने से आपकी किस्मत चमक जाएगी और जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

Written By : Acharya Indu Prakash Edited By : Laveena Sharma Published : Jan 15, 2026 08:52 am IST, Updated : Jan 15, 2026 08:52 am IST
pradosh vrat masik shivratri- India TV Hindi
Image Source : CANVA 16 जनवरी 2026 को प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि का महासंयोग

Pradosh Vrat-Masik Shivratri Maha Sayong 2026: प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि व्रत के दिन शिव जी के निमित्त कुछ विशेष उपाय करने से क्या शुभ फलों की प्राप्ति होगी, कैसे आप अपने जीवन में चल रही समस्त समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे यहां आप इस बारे में विस्तार से जानेंगे।

प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि के उपाय

  1. अगर आप चाहते हैं कि आपकी संतान आपके सभी कामों में मदद करे और उनसे आपके रिश्ते बेहतर बने रहें, तो इस दिन शिव जी को नारियल अर्पित करें। साथ ही भगवान को सूखे मेवे का भोग लगाएं।
  2. अगर आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो उस परेशानी से बाहर निकलने के लिए इस दिन स्नान आदि के बाद आपको शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर चंदन का टीका लगाना चाहिए।
  3. अगर आपको कोई परेशानी है और आप उसका हल नहीं निकाल पा रहे हैं, तो अपनी परेशानी का हल निकालने के लिए इस दिन जल में कुछ बूंद दूध मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए। साथ ही 11 बेलपत्र पर चंदन से ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और धूप-दीप आदि से विधिवत शिवलिंग की पूजा करें।
  4. अगर आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं या आप चाहते हैं कि उसे जीवन में एक बेहतर मार्ग मिल सके, तो इस दिन अपनी संतान के हाथों से किसी जरूरतमंद को काले कंबल का दान करवाएं। 
  5. अगर आपके किसी सरकारी कार्य में परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण आपकी उन्नति नहीं हो पा रही है, तो इस स्नान आदि से निवृत्त होकर बेलपत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर बेलपत्रों की माला बनाएं। फिर इसे शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही अपने सरकारी कार्यों में परेशानियों को दूर करने के लिए और उन्नति पाने के लिए दोनों हाथों को जोड़कर भगवान से विनती करें।
  6. अगर आपको हर छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आता है, तो अपने गुस्से को कंट्रोल में रखने के लिए इस दिन शिव मंदिर जाएं और शिव जी को जौ के आटे से बनी रोटियों का भोग लगाएं। अगर जौ की रोटियां ना बना सके, तो केवल जौ के दाने चढ़ा दें।
  7. अगर आप अपनी सफलता के मार्ग में आ रही बाधाओं से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको शिव-शंभु के आगे बैठकर उनके इस मंत्र का 11 बार जप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है- शवे भक्ति:शिवे भक्ति:शिवे भक्तिर्भवे भवे। अन्यथा शरणं नास्ति त्वमेव शरणं मम्।।
  8. अगर आपको लगता है कि आपके जीवनसाथी के बिजनेस को किसी की नजर लग गई है, जिससे उनके बिजनेस की गति रूक गई है, तो आज के दिन आपको काली गुंजा के 11 दाने लेकर, उन्हें भगवान शिव की मूर्ति या शिवलिंग से स्पर्श कराना चाहिए। फिर उन दानों को अपने जीवनसाथी को देकर उनसे कहें कि वो इन्हें संभालकर अपने पास रख लें।
  9. अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हैं, आपको आर्थिक रूप से कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो इस दिन आपको 3 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करके, उसे गले में धारण करना चाहिए। आप चाहें तो उसका ब्रेसलेट बनावाकर हाथ में भी धारण कर सकते हैं।
  10. अगर आपकी अपने पड़ोसियों से बिल्कुल नहीं बनती है और किसी-किसी बात पर तो आप लोगों का झगड़ा भी हो जाता है, तो इस दिन आपको उनके घर के सामने से थोड़ी-सी मिट्टी लाकर, उस पर रुद्राक्ष की माला से भगवान शिव के मंत्र का 5 माला, यानि 540 बार जप करना चाहिए। इसके बाद उस मिट्टी को वापस वहीं रख आयें, जहां से आप उसे उठाकर लाये हों।
  11. अगर आप अपने बच्चों का जीवन खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो इस दिन आपको थोड़े-से सफेद फूल लेकर, उन्हें अपने बच्चों के हाथ से स्पर्श कराना चाहिए और उनकी माला बनाकर भगवान शिव को चढ़ानी चाहिए ।
  12. अपने बिजनेस की तरक्की के लिये आपको पानी पीने योग्य कोई पात्र ब्राह्मण को दान करना चाहिए और ध्यान रहे आप जो भी दान करें, उसे दस की संख्या में दान करना है, यानि आपको 10 ब्राह्मणों को अलग-अलग पानी पीने योग्य कोई एक पात्र दान करना है, लेकिन अगर आप इतनी संख्या में दान करने में समर्थ नहीं हैं तो आप केवल एक ब्राह्मण को पानी का पात्र दान करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें ।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

यह भी पढ़ें:

Budh Gochar 2026: मकर राशि में प्रवेश करते ही बुध करेंगे चमत्कार, 3 राशि वालों को करियर में मिलेगा गोल्डन चांस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Festivals से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें धर्म

Advertisement
Advertisement
Advertisement