भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट के स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को कीवी टीम ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया जिसमें एक नाम विराट कोहली का भी शामिल है। वहीं इस मुकाबले के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक भी देखने को मिली, जब अचानक मैदान पर टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए दौड़कर पहुंच गया।
फैन ने मैदान पर पहुंचकर विराट कोहली को लगाया
विराट कोहली को लेकर फैंस की दीवानगी पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ राजकोट वनडे में भी देखने को मिला। टीम इंडिया जब इस मैच में फील्डिंग कर रही थी, तो उसी दौरान एक फैन अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर घुस गया, जिसमें वह दौड़ते हुए सीधे विराट कोहली के पास जाकर पहुंच गया। इसके बाद कोहली ने काफी सहजता दिखाई और पहले फैन ने उन्हें गले लगाया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उस शख्स को पकड़ लिया और मैदान से बाहर लेकर गए। विराट कोहली ने इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से उस फैन से नरमी से पेश आने को भी कहा।
कोहली राजकोट वनडे में बल्ले से नहीं दिखा पाए कमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले से 93 रनों की शानदार पारी देखने को मिली थी, जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि वह इस मैच में भी बड़ी पारी खेलेंगे। हालांकि राजकोट वनडे मैच में वह ऐसा करने से चूक गए। विराट कोहली का ये पिछले 5 वनडे मैच में ये पहली पारी है जब वह 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके। विराट कोहली के बल्ले से इस मैच में 29 गेंदों में 23 रनों की पारी देखने को मिली जिसमें वह क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब इस वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें
अपने ही घर में ये क्या हो गया? रवींद्र जडेजा को पहली बार देखना पड़ा ऐसा मनहूस दिन