Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अपने ही घर में ये क्या हो गया? रवींद्र जडेजा को पहली बार देखना पड़ा ऐसा मनहूस दिन

अपने ही घर में ये क्या हो गया? रवींद्र जडेजा को पहली बार देखना पड़ा ऐसा मनहूस दिन

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI मैच में रवींद्र जडेजा ने बल्ले से निराश किया। राजकोट जडेजा का घरेलू मैदान है और वह इस मैदान पर सिर्फ 27 रन बना सके। उन्हें कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपना शिकार बनाया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 14, 2026 05:49 pm IST, Updated : Jan 14, 2026 05:50 pm IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : PTI Ravindra Jadeja

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI मैच राजकोट में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने शानदार अंदाज में पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए। 

विराट कोहली ने किया निराश

सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर चकमा खा गए और सिर्फ 23 रन बनाकर चलते बने। अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रन बनाने का दारोमदार लोकल ब्वॉय रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के कंधों पर आ गया। 

फैंस को रवींद्र जडेजा से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थी, क्योंकि वह लंबे समय बाद अपने घर में खेल रहे थे। हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जडेजा संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लगने लगा कि उनके बल्ले से आज अर्धशतक आ रहा है, लेकिन फिर आया 38वां ओवर, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने ओवर की पहली ही गेंद ऐसी फेंंकी, जिसका जडेजा के पास कोई जवाब नहीं था। ब्रेसवेल ने अपनी ही गेंद पर जडेजा का शानदार कैच लपकते हुए भारत को 5वां झटका दे दिया। इस तरह स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं और लोकल ब्वॉय रवींद्र जडेजा के नाम शर्मनाक कारनामा दर्ज हो गया।

पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

दरअसल, रवींद्र जडेजा पहली बार ODI क्रिकेट के इतिहास में कॉट एंड बोल्ड आउट हुए हैं। इससे पहले वह कभी भी ODI में इस तरह से आउट नहीं हुए थे। हैरानी की बात ये है कि जडेजा को अपने घर में यह मनहूस दिन देखना पड़ा, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। जडेजा अब इस मैच की निराशा को भुलाकर अगले मैच में बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी ODI मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान ने चुनी 15 खिलाड़ियों की धाकड़ टीम, पहली बार स्क्वॉड में 2 नए चेहरों को एंट्री

निकोलस पूरन क्या करेंगे टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी? बोर्ड ने बताया उनका फैसला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement