Silver and Gold Price: चांदी की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में 15,000 रुपये (5.5 प्रतिशत) की जोरदार तेजी दर्ज की गई। आज की इस ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में चांदी का भाव 2,86,000 रुपये प्रति किलो हो गया है। ये चांदी का अभी तक का सबसे ज्यादा भाव है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी ने लगातार चौथे दिन जोरदार तेजी जारी रखी।
4 दिनों में ही 42,500 रुपये महंगी हुई चांदी
मंगलवार को चांदी का भाव 2,71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। पिछले 4 दिनों में ही चांदी 17.45 प्रतिशत यानी 42,500 रुपये महंगी हो चुकी है। 8 जनवरी को चांदी की कीमत 2,43,500 रुपये थी। साल 2026 की शुरुआत से लेकर अब तक चांदी की कीमत में लगभग 47,000 रुपये प्रति किलो यानी 20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जा चुकी है। ये 31 दिसंबर, 2025 को 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।
1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोने का भाव
सोने की कीमत भी वैश्विक बाजार में मजबूत रुझानों के अनुरूप 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 1500 रुपये चढ़कर 1,46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। मंगलवार को इसका भाव 1,45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले 4 दिनों में सोने की कीमत 1,40,500 रुपये से 6000 रुपये यानी 4.3 प्रतिशत बढ़ चुकी है। साल की शुरुआत से सोने की कीमत में अब तक 8800 रुपये यानी 6.4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।
इतनी तेजी से क्यों महंगा हो रहा है सोना और चांदी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर चांदी ने पहली बार 91 डॉलर प्रति औंस की सीमा पार करते हुए 5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 91.56 डॉलर प्रति औंस का रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान सोने का हाजिर भाव भी 1.14 प्रतिशत चढ़कर 4640.13 प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लगातार भू-राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति, कमजोर डॉलर इंडेक्स और अमेरिका में महंगाई के नरम आंकड़े सोने और चांदी की कीमतें बढ़ा रहे हैं।



































