Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, टिकट बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में वेबसाइट हुई ठप

IND vs PAK टी20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर दिखी फैंस की दीवानगी, टिकट बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में वेबसाइट हुई ठप

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबलों को लेकर टिकट बिक्री शुरू कर दी है, जिसमें 14 जनवरी को जब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मैच की टिकट बिक्री शुरू की गई तो सिर्फ कुछ मिनटों में ही लाखों फैंस के लॉगिन करने से वेबसाइट ही क्रैश कर गई।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 15, 2026 07:43 am IST, Updated : Jan 15, 2026 07:43 am IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम पाकिस्तान

भारत और श्रीलंका की संयुक्त की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसको लेकर आईसीसी ने मैचों की टिकट बिक्री को भी शुरू कर दिया है। मेजबान भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप-ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ नामीबिया, नीदरलैंड्स, यूएसए और पाकिस्तान की टीम भी है। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की टिकट बिक्री को लेकर भारतीय फैंस की दीवानगी देखने को मिली है, जिसमें 14 जनवरी को जब टिकट की सेल शुरू की गई तो लाखों की संख्या में फैंस के लॉगिन करने से सिर्फ कुछ मिनटों के अंदर ही पूरी वेबसाइट ठप पड़ गई।

प्लेटफॉर्म का सर्वर ओवरलोड होने से वेबसाइट हुई क्रैश

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप मैचों की टिकट बिक्री के लिए BookMyShow को जिम्मेदारी सौंपी हुई है, जिसमें उन्होंने 14 जनवरी को भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर जब टिकट बिक्री शुरू की तो अचानक लाखों की संख्या में फैंस ने इस मैच की टिकट लेने के लिए लॉगिन किया, जिसके चलते प्लेटफॉर्म का सर्वर ओवरलोड होने की वजह से पूरी वेबसाइट ही क्रैश हो गई। इसको लेकर BookMyShow से जुड़े एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि एक साथ अत्यधिक संख्या में लॉगिन और ट्रांजैक्शन रिक्वेस्ट आने से सिस्टम पर भारी दबाव पड़ा, जिससे वेबसाइट क्रैश हो गई। इस घटना को लेकर BookMyShow की तरफ से एक्स पर भी पोस्ट कर आधिकारिक सफाई दी गई।

तकनीकी समस्या ठीक होने के बाद फिर शुरू होगी टिकट बिक्री

वर्ल्ड क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम किसी भी जगह पर मुकाबला क्यों ना खेले फैंस की भीड़ स्टेडियम में साफतौर पर देखने को मिलेगी और ऐसा ही कुछ आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भी देखने को मिला है। ऐसे में अब उम्मीद ये की जा रही है कि तकनीकी समस्या ठीक होने के बाद फिर से टिकट बिक्री को जल्द शुरू किया जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को यूएसए की टीम के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी, जिसके बाद 12 फरवरी को अपना दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया की टीम के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें

VIDEO: हवा में उड़ता चला गया स्टंप, फिर हर्षित राणा ने किसकी ओर देखकर किया ये इशारा

अपने ही घर में ये क्या हो गया? रवींद्र जडेजा को पहली बार देखना पड़ा ऐसा मनहूस दिन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement