Iran Protest Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर सैन्य कार्रवाई को लेकर सस्पेंस बढ़ा दिया है। ट्रंप ने कहा है कि ईरान में जारी हिंसा अब रुक रही है और वहां किसी भी प्रदर्शनकारी को फांसी देने की कोई योजना नहीं है। इस बीच ईरान में विरोध प्रदर्शनों को दौरान हिरासत में लिए गए 26 साल के एक प्रदर्शनकारी इरफान सुल्तानी की फांसी टाल दी गई है। इस बीच ईरान ने गुरुवार सुबह बिना किसी स्पष्टीकरण के कुछ घंटों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। ईरान में हालात तेजी से बदल रहे हैं। पर पल-पल बदल रही स्थिती पर नजर रखने के लिए आप इंडिया टीवी की डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें।