Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपक तिजोरी के साथ हुई धोखाधड़ी, निर्देशक और फिल्म निर्माता ने दर्ज की FIR, क्या है मामला

दीपक तिजोरी के साथ हुई धोखाधड़ी, निर्देशक और फिल्म निर्माता ने दर्ज की FIR, क्या है मामला

एक्टर-फिल्ममेकर दीपक तिजोरी ने बांगुर नगर पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन लोगों ने T-Series और जी नेटवर्क से कनेक्शन होने का झूठा दावा किया और इस बहाने 2.5 लाख की ठगी की।

Reported By : Saket Rai Edited By : Himanshi Tiwari Published : Jan 15, 2026 07:33 am IST, Updated : Jan 15, 2026 07:33 am IST
Deepak Tijori- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@DEEPAKTIJORITEAM दीपक तिजोरी

बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता दीपक तिजोरी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनकी आगामी हिंदी फिल्म 'टॉम डिक एंड मैरी' के लिए फंडिंग दिलाने के नाम पर उनसे 2.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। अभिनेता की शिकायत के आधार पर मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता दीपक तिजोरी (63) गोरेगांव पश्चिम स्थित गार्डन एस्टेट के निवासी हैं और वर्ष 1990 से फिल्म उद्योग से जुड़े हुए हैं। दिसंबर 2024 में उन्होंने अपनी फिल्म टॉम डिक एंड मैरी का स्क्रीनप्ले पूरा किया था, जिसके निर्माण के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता थी।

दीपक तिजोरी हुए धोखाधड़ी के शिकार

शिकायत में बताया गया है कि फरवरी 2025 के पहले सप्ताह में कविता शिबाग कपूर नाम की एक महिला तिजोरी के घर पर पहुंची और खुद को टी-सीरीज से जुड़ा हुआ बताया। उसने जी नेटवर्क और मीडिया इंडस्ट्री में अपने मजबूत संपर्क होने का भी दावा किया। इसके बाद कविता ने तिजोरी की मुलाकात अपनी सहयोगी फौजिया आरसी से कराई और कहा कि वह जी नेटवर्क से फिल्म के लिए लेटर ऑफ इंटरेस्ट (LOI) दिला सकती है, जिससे निवेशकों से बात करने में मदद मिलेगी।

दीपक तिजोरी को हुआ 2.5 लाख रुपये का नुकसान

आरोप है कि दोनों महिलाओं ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर LOI उपलब्ध करा दिया जाएगा और इसके एवज में पहली किस्त के रूप में 2.5 लाख रुपये की मांग की गई। उनकी बातों पर भरोसा करते हुए 21 फरवरी 2025 को एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद 22 फरवरी, 2025 को दीपक तिजोरी ने फौजिया आरसी के बैंक खाते में 2.5 लाख ट्रांसफर किए। हालांकि, काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो जी नेटवर्क से कोई लेटर ऑफ इंटरेस्ट मिला और न ही पैसे वापस किए गए। शिकायत में यह भी कहा गया है कि तिजोरी को जोशी नाम के एक व्यक्ति से फोन पर बात करवाई गई, जिसे जी नेटवर्क का प्रतिनिधि बताया गया था। बाद में जी नेटवर्क के वरिष्ठ अधिकारियों से सत्यापन करने पर सामने आया कि संगठन में इस नाम का कोई व्यक्ति कार्यरत नहीं है।

आरोपियों की तलाश में पुलिस

खुद के साथ हुई ठगी का एहसास होने के बाद दीपक तिजोरी ने पुलिस से संपर्क किया। बांगुर नगर पुलिस ने 13 जनवरी, 2026 को कविता शिबाग कपूर, फौजिया आरसी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

ये भी पढे़ं-

नील नितिन मुकेश का नाम किसने रखा और क्यों? लता मंगेशकर से जुड़ी है इसकी दिलचस्प कहानी

नूपुर की विदाई के बाद भावुक हुईं कृति सेनन, जीजा स्टेबिन बेन का फैमिली में किया वेलकम, लिखा इमोशनल नोट

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement