Iran Closes Airspace: ईरान ने गुरुवार सुबह बिना कोई कारण बताए अपना एयरस्पेस बंद करने का आदेश जारी किया। यह आदेश देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई और इसके जवाब में अमेरिकी हमलों की संभावना के बीच बढ़े तनाव के माहौल में लिया गया। फ्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइट FlightRadar24.com ने बताया कि इस आदेश के कारण ईरान का एयरस्पेस दो घंटे से कुछ अधिक समय के लिए बंद रहा।
कतर में अमेरिकी दूतावास ने जारी किया नोटिस
कतर में अमेरिकी दूतावास ने गुरुवार सुबह एक नोटिस जारी कर कहा कि उसने अपने कर्मचारियों को अधिक सावधानी बरतने और अल उदीद एयरबेस की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। इसमें यह भी कहा गया कि हम कतर में अमेरिकी नागरिकों को भी ऐसा ही करने की सलाह देते हैं। एक अमेरिकी अधिकारी और खाड़ी देश के अनुसार, कतर में एक अहम अमेरिकी मिलिट्री बेस के कुछ कर्मचारियों को बुधवार शाम तक जगह खाली करने की सलाह दी गई थी।
ब्रिटेन ने ईरान में बंद किया दूतावास
हालात को देखते हुए ब्रिटेन ने ईरान में अपना दूतावास बंद कर दिया है और अपने डिप्लोमैट्स को वापस बुला लिया है। ऐसा इस वजह से किया गया है कि क्योंकि ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा कार्रवाई के बाद अमेरिकी हमले की आशंका बढ़ गई है। यूके फॉरेन ऑफिस ने कहा कि "हमने तेहरान में ब्रिटिश दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है, यह अब रिमोटली काम करेगा।" इसमें कहा गया है कि "सुरक्षा स्थिति के कारण" ब्रिटिश कर्मचारियों को वापस बुला लिया गया है। सरकार ने पहले ही ब्रिटिश नागरिकों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह दी थी।
बातचीत के लिए तैयार है ईरान
इस बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने फॉक्स न्यूज चैनल की स्पेशल रिपोर्ट में एक इंटरव्यू में कहा कि उनका देश बातचीत के लिए तैयार है और पिछले 20 सालों से तैयार है। उन्होंने अमेरिका से बातचीत के जरिए समाधान खोजने की अपील की और कहा कि जंग से कूटनीति कहीं बेहतर है। अराघची ने हिंसा के लिए आतंकवादी गुटों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यह इजरायल की साजिश है जिसमें वो ट्रंप को संघर्ष में घसीटना चाहता है।
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप के बदल गए सुर, ईरान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बोले- 'हम इसे देखेंगे'