मैं माफी मागता हूं... इंसान गलतियों का पुतला है और मैं अपनी जुबान पर कंट्रोल रखूंगा और कोशिश करूंगा की ऐसी गलती दोबारा न हो। मझे माफ कर दीजिए... ये शब्द बॉलीवुड रैपर और सिंगर हनी सिंह ने एक वीडियो के वायरल होने के बाद कहे हैं। हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लोगों से माफी भी मांगी है। साथ ही अपनी गलती भी मान ली है। लेकिन हनी सिंह का ऐसा कौन सा वीडियो है जो वायरल होते ही बवाल मचा रहा है और जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। आइये जानते हैं।
क्यों मांगनी पड़ी माफी?
दरअसल हनी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने एक अश्लील बात करते हुए युवाओं को कार में संभोग करने की सलाह दी थी। साथ ही ये भी कहा था कि दिल्ली की सर्दी का मजा ऐसे लिया जाए। आपत्तिजनक भाषा का ये वीडियो वायरल हुआ तो उनकी खूब आलोचना हुई। लोगों ने यहां तक कह दिया कि हनी सिंह अपने पुराने अंदाज को नहीं भूल पाए हैं। वीडियो पर कई लोगों ने अपनी बात रखी और हनी सिंह को नैतिक जिम्मेदारियों से मुकरने का जिम्मेदार ठहराया। इसके बाद हनी सिंह को अब इस वायरल वीडियो के एवज में सफाई देनी पड़ी है और माफी भी मांगी है।
क्या बोले हनी सिंह?
हनी सिंह ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें हनी सिंह कहते हैं, 'नमस्कार, सत्श्रीअकाल... मैं आप लोगों से कुछ बात करने आया हूं अभी। सुबह से मेरा एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है जो काफी लोगों को काफी आपत्तिजनक लग रहा है। मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं। मैं ननकू और करण के शो पर सिर्फ एक गेस्ट था। इस शो पर जाने से तकरीबन 2 दिन पहले ही मैं कुछ गायनाकॉलोजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट से मिला था। उनसे मिलकर ये पता चला कि नई पीढ़ी के युवाओं में सेक्सुअली ट्रांसमिटिड बीमारियां खूब फैल रही हैं। जिसके बाद मैंने वहां स्टेज पर ही जेन जी युवाओं को देखकर बोल दी। मेरा मकसद केवल युवाओं को अवेयर करना था। लेकिन जिन लोगों को मैंने ठेस पहुंचाई है उनसे मैं माफी मांगता हूं। मेरा ऐसा बोलने और कहने का मकसद नहीं था। लेकिन फिर भी मैं माफी मांगता हूं और अपनी जुबान पर कंट्रोल रखूंगा। इंसान गलतियों का एक पुतला है मैं कोशिश करूंगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो। मैं अपनी बात को कब कहां और कैसे बोलने से पहले ही ध्यान रखूंगा।'
ये भी पढ़ें- Border 2 trailer: 'वक्त बदला है जज्बात नहीं...', सनी देओल को पुराने अंदाज में देख झूम उठे फैन्स, ट्रेंड करने लगा नाम