Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. काव्या मारन की टीम ने किया कमाल, इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में मारी एंट्री

काव्या मारन की टीम ने किया कमाल, इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में मारी एंट्री

SA20, 2025-26 के सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टीम के लिए क्विंटन डि कॉक, टिस्ट्रन स्टब्स और जेम्स कोल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 15, 2026 06:38 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 07:02 pm IST
Sunrisers Eastern Cape- India TV Hindi
Image Source : @SA20_LEAGUE X सनराइजर्स ईस्टर्न केप

SA20, 2025-26 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ट्रिस्टन स्टब्स की कप्तानी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 61 रनों से हराकर प्लेऑफ में एंट्री मार ली। इस तरह से SA20 के मौजूदा सीजन में वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की को-ओनर काव्या मारन हैं।

प्लेऑफ में पहुंची सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम

SA20 2025-26 के सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत हासिल की है और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और उसका नेट रन रेट 2.398 है। अब अच्छे खेल से उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

जोबर्ग सुपर किंग्स को मिली हार

जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए। तब टीम के लिए क्विंटन डि कॉक ने दमदार अर्धशतक लगाया और 54 रनों की पारी खेली और जेम्स कोल्स ने 61 रन बनाए। इन दोनों की वजह से ही सनराइजर्स की टीम बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर बैटिंग नहीं कर पाया और 18.1 ओवर्स में टीम 117 रनों पर सिमट गई। इस तरह से सनराइजर्स की टीम ने 61 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली।

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने दो बार जीता खिताब

SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम लीग में दो बार (2023, 2024) खिताब जीत चुकी है। वहीं साल 2025 में टीम उपविजेता रही थी और इस बार भी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है।

यह भी पढ़ें;

विराट कोहली से छिनी जाएगी नंबर वन की कुर्सी! आईसीसी वनडे रैंकिंग में इस खिलाड़ी ने ठोकी दावेदारी

भारत से विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, नजमुल इस्लाम को बड़े पद से हटाया

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement