Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत से विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, नजमुल इस्लाम को बड़े पद से हटाया

भारत से विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में मचा हड़कंप, नजमुल इस्लाम को बड़े पद से हटाया

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के हेड पद से हटा दिया है। उन्होंने क्रिकेटर्स के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 15, 2026 04:52 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 05:23 pm IST
bangladesh cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर खूब खींचतान चल रही है। बांग्लादेश ने आईसीसी को दो पत्र लिखे हैं, जिसमें उनसे अपने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैच भारत से बाहर करवाने का अनुरोध किया है।इसके बाद से दोनों देशों की तरफ से खूब बयानबाजी भी हो रही है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक नजमुल इस्लाम ने विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट करार दिया था। अब इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के हेड पद से भी हटा दिया है।

क्रिकेट मैचों के बहिष्कार का हुआ था ऐलान

नजमुल इस्लाम ने अपने बयान में कहा था कि अगर बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से हटता है, तो इससे BCB को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा, बल्कि नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें मैच फीस नहीं मिलेगी। इसके बाद उन्होंने तमीम इकबाल के लिए भी आपत्तिजनक शब्द निकाले थे। इसके बाद बांग्लादेशी प्लेयर्स हरकत में आ गए और क्रिकेट मैचों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया। प्लेयर्स ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया था। फिर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कई अधिकारी क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन से भी मिले। लेकिन उनकी मांग साफ थी कि नजमुल इस्लाम को पद से हटाया जाए।

BCB अध्यक्ष संभालेंगे फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक चेयरमैन का पद

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बोर्ड ने हाल के घटनाओं को रिव्यू करने के बाद संगठन के हित में नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन के तौर पर उनकी जिम्मेदारियों से तुरंत प्रभाव से मुक्त करने का फैसला किया है। ESPNक्रिकइंफो कि रिपोर्ट के मुताबिक अगले आदेश तक BCB अध्यक्ष फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक चेयरमैन का पद संभालेंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की प्रेस रिलीज में आगे बताया है कि BCB के लिए प्लेयर्स के हित में उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बोर्ड अपने अधिकार क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा बोर्ड उम्मीद करता है कि अब प्लेयर्स BPL में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, आईसीसी ने दे दिया ये बड़ा अवार्ड

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जसप्रीत बुमराह की खास तैयारी का सामने आया VIDEO, बेटे के साथ प्रैक्टिस करते आए नजर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement