ICC Player Of The Month mitchell starc : इस वक्त सभी टीमें अपने अपने मैच खेल रही हैं। हालांकि अब टेस्ट पर कुछ वक्त के लिए विराम लग गया है, क्योंकि अगले महीने से टी20 विश्व कप है। इसकी तैयारी चल रही है। इस बीच आईसीसी ने एक बड़े अवार्ड का ऐलान किया है। वैसे तो ये अवार्ड हर महीने दिया जाता है। इस बार इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खिलाड़ी ने कब्जा किया है। आईसीसी ने पिछले दिनों तीन खिलाड़ी नॉमिनेट किए थे, इसमें से मिचेल स्टार्क ने बाजी मार ली है।
मिचेल स्टार्क ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को आईसीसी ने दिसंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड के लिए चुना है। हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज के दौरान मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। इसी के बाद उन्हें ये अवार्ड देने का फैसला किया गया है। आईसीसी ने मिचेल स्टार्क के अलावा इस अवार्ड के लिए न्यूजीलैंड के जैकब डफी और वेस्टइंडील के जस्टिन ग्रीव्स को भी नॉमिनेट किया था। इन दोनों प्लेयर्स ने भी दिसंबर में अच्छा खेल दिखाया था, लेकिन मिचेल स्टार्क सभी पर भारी पड़े।
दिसंबर के महीने में स्टार्क ने दिया कमाल का खेल
मिचेल स्टार्क ने दिसंबर में पर्थ में खेले गए एशेज टेस्ट में 10 विकेट अपने नाम किए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत भी दर्ज की थी। इसके बाद ब्रिस्बेन में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए आठ विकेट हासिल किए थे। कुल मिलाकर दिसंबर के महीने में स्टार्क ने 16 विकेट अपने नाम कर लिए थे। वैसे तो मिचेल स्टार्क की पहचान एक तेज गेंदबाज के रूप में होती है, लेकिन वे बल्ले से भी कभी कभी अपना काम करते हैं। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में मिचेल स्टार्क ने दो अर्धशतक भी लगाए।
पहली बार मिचेल स्टार्क को मिला ये अवार्ड
वैसे तो आईसीसी ये अवार्ड काफी वक्त से दे रहा है, लेकिन मिचेल स्टार्क को पहली बार ये अवार्ड मिला है, इस पर स्टार्क ने खुशी भी जताई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के तौर पर दिसंबर 2023 में पैट कमिंस को ये अवार्ड मिला था। इसके बाद करीब दो साल के इंतजार के बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ने इस अवार्ड को अपने कब्जे में लिया है। अब मिचेल स्टार्क के आगे के प्रदर्शन पर भी सभी की नजर रहेगी।
यह भी पढ़ें
T20I से लिया रिटायरमेंट, अब वनडे में भी लटकी तलवार, दूसरे मैच की हार का विलेन कौन?
शुभमन गिल आखिर कैसे कप्तान, कन्फ्यूज में कर रहे टीम इंडिया का बेड़ा गर्क