IND vs USA U19 World Cup 2026 live Cricket Score: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 शुरू हो चुका है। पहले दिन भारत की अंडर 19 टीम यूएसए के खिलाफ मैदान में है। भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथ में है। भारत ने टॉस जीतकर यूएसए को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। यानी भारतीय टीम रनों का पीछा करेगी। भारतीय गेंदबाजों पर दारोमदार है कि वे जल्द से जल्द अमेरिका की टीम को आउट करें, ताकि भारत की बल्लेबाजी आए। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस विश्व कप का श्रीगणेश जीत के साथ किया जाए। दूसरी पारी में सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जो विस्फोटक बल्लेबाजी से अपना नाम बना चुके हैं।
भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया
संयुक्त राज्य अमेरिका U19 टीम: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रेयान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पीदी, ऋषभ शिम्पी।