Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs USA U19 World Cup live Cricket Score: अमेरिका को चौथा झटका, एक और विकेट गिरा
Live now

IND vs USA U19 World Cup live Cricket Score: अमेरिका को चौथा झटका, एक और विकेट गिरा

IND vs USA U19 World Cup live Cricket Score: अंडर 19 विश्व कप 2026 का आगाज हो चुका है। इसमें भारतीय टीम आज अपना पहला मुकाबला खेल रही है। भारत और यूएसए की टीमों के बीच टक्कर है। भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। भारत को जल्दी सफलता मिली है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 15, 2026 12:25 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 02:12 pm IST
IND vs USA U19 World Cup live Cricket Score- India TV Hindi
Image Source : ICC भारत बनाम यूएसए अंडर 19 विश्व कप

IND vs USA U19 World Cup 2026 live Cricket Score: आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 शुरू हो चुका है। पहले दिन भारत की अंडर 19 टीम यूएसए के खिलाफ मैदान में है। भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथ में है। भारत ने टॉस जीतकर यूएसए को पहले बल्लेबाजी के लिए ​बुलाया है। यानी भारतीय टीम रनों का पीछा करेगी। भारतीय गेंदबाजों पर दारोमदार है कि वे जल्द से जल्द अमेरिका की टीम को आउट करें, ताकि भारत की बल्लेबाजी आए। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि इस विश्व कप का श्रीगणेश जीत के साथ किया जाए। दूसरी पारी में सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर होगी, जो विस्फोटक बल्लेबाजी से अपना नाम बना चुके हैं।  

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया

संयुक्त राज्य अमेरिका U19 टीम: अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रेयान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पीदी, ऋषभ शिम्पी। 

 

Latest Cricket News

Live updates :indy vs usay u19 world cup 2026 live cricket score india vs usa today match live score commentry

Auto Refresh
Refresh
  • 2:12 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    15 ओवर का खेल पूरा

    अब तक 15 ओवर का खेल हो चुका है। अमेरिका ने चारत विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। यूएसए को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो उसे अब यहां से तेजी से रन बनाने होंगे। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द अमेरिका के और विकेट निकाले जाएं।

  • 1:58 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    अर्जुन महेश आउट

    अमेरिका के चार विकेट गिर गए हैं। अर्जुन महेश अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्हें हेनिल पटेल ने चलता कर दिया है। उन्होंने 29 बॉल पर 16 रनों की पारी खेली। इसमें दा चौके शामिल रहे।

  • 1:54 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव आउट

    अमेरिका अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव आउट हो गए हैं। वे पांच बॉल पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 11.2 ओवर में यूएसए का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया है।

  • 1:42 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    यूएसए का दूसरा विकेट गिरा

    भारतीय टीम ने दूसरा विकेट ले लिया है। साहिल गर्ग 16 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें दीपेश ने चलता किया। गर्ग ने 28 बॉल का सामना किया और इस दौरान एक चौका लगाया। 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 29 रन है।

  • 1:26 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    पहले विकेट का वीडियो

  • 1:24 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    5 ओवर में स्कोर

    अमेरिका की पारी के 5 ओवर पूरे हो गए हैं। टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए हैं। साहिल गर्ग और अर्जुन इस वक्त मैदान पर हैं।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    हेनिल को मिला पहला विकेट

    अमेरिका का पहला विकेट गिर गया है। अमरिंदर गिल आउट हो गए हैं। उन्हें केवल एक रन पर हानिल पटेल ने वापस भेजा। टीम ने चार रन बना लिए हैं।

  • 12:39 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    संयुक्त राज्य अमेरिका U19 टीम

    अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, अर्जुन महेश, उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, शिव शनि, अदित कप्पा, साहिर भाटिया, रेयान ताज, अद्वैत कृष्णा, सबरीश प्रसाद, ऋत्विक अप्पीदी, ऋषभ शिम्पी। 

  • 12:38 PM (IST) Posted by Pankaj Mishra

    भारत U19 टीम

    आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, उधव मोहन, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हरवंश पंगालिया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement