बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब अपने घर में ही घिरा हुआ नजर आ रहा है, जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने निदेशक एम नजमुल इस्लाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नजमुल ने बांग्लादेशी प्लेयर्स के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्हें यह नोटिस BPL मैचों के निर्धारित समय से कुछ घंटे पहले जारी किया गया है। क्योंकि क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश की तरफ से यह बताया गया है कि जब तक नजमुल इस्लाम अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। तब तक उसने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के मैचों से बहिष्कार का आह्वान किया है।
मैचों के बहिष्कार पर अड़े खिलाड़ी
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका क्रिकेट लीग के फर्स्ट क्लास के जो चार मैच उस दिन निर्धारित थे। वह गुरुवार सुबह को शुरू नहीं हुए थे। जिससे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में एक गंभीर चिंता पैदा हो गई। चटोग्राम रॉयल्स और नोआखली एक्सप्रेस के खिलाड़ियों को BPL का मैच खेलना था। वह अभी तक बहिष्कार पर अड़े हुए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिखित में जवाब मांगा
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि बोर्ड ने संबंधित व्यक्ति को 48 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया है और बताया गया है कि इस मामले को उचित प्रोसेस के जरिए निपटाया जाएगा। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारी क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन से संपर्क किया है। उन्होंने बताया है कि क्रिकेटर्स अभी भी मैचों के बहिष्कार पर कायम हैं।
नजमुल इस्लाम ने तमीम इकबाल पर किया था बड़ा कमेंट
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट विवाद में नजमुल इस्लाम ने बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल को भारतीय एजेंट कहा था। इसके अलावा नजमुल ने कहा था कि अगर बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से हटता है, तो इससे BCB को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा, बल्कि नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें मैच फीस नहीं मिलेगी। बस इस बयान के बाद बांग्लादेश में भूचाल आ गया। खिलाड़ी नजमुल बयान से आहत हो गए और BCB ने उनके बयान से खुद को अलग कर दिया है।
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कर दिया कमाल, आईसीसी ने दे दिया ये बड़ा अवार्ड