हर बार की तरह इस बार भी अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार सुबह बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका संवेदनशील और मानवीय पक्ष देखने को मिला। वैसे अक्षय अपने नर्म दिल के लिए जाने जाते हैं और वो काफी चेरिटी भी करते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया और लोगों के दिल में उतर गए। सामने आए इस वीडियो में एक बच्ची अक्षय कुमार से आर्थिक मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है।
अक्षय ने तुरंत बढ़ाया मदद का हाथ
वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही अक्षय कुमार पोलिंग बूथ से बाहर निकलते हैं, तभी एक बच्ची उनके पास आती है। बच्ची हाथ में एक सफेद कागज पकड़े होती है और भावुक होकर कहती है कि उसके पिता भारी कर्ज में डूबे हुए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है। बच्ची ने अक्षय कुमार से अपने पिता को इस आर्थिक संकट से बाहर निकालने की अपील की। अक्षय कुमार ने बच्ची की बात ध्यान से सुनी और उसे अनदेखा करने के बजाय तुरंत अपनी टीम के सदस्यों के पास भेज दिया, ताकि उसकी बात को आगे सुना जा सके। इस दौरान जब बच्ची उनके पैर छूने की कोशिश करती है तो अक्षय कुमार उसे विनम्रता से रोक देते हैं। इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो जाते हैं। अभिनेता का यह व्यवहार सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया।
यहां देखें वीडियो
लोगों ने की अक्षय की तारीफ
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर अक्षय कुमार की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'असली मर्द, सीधे-सादे अक्षय।' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'बड़े दिलवाला इंसान।' एक अन्य यूजर ने अभिनेता के व्यवहार की सराहना करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया, यही असली हीरो होता है।' सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके इस कदम को इंसानियत की मिसाल बताया। अक्षय पहले भी काई बार वाहवाही लूट चुके हैं। बता दें, अक्षय बीएमसी चुनाव में अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ वोट डालने पहुंचे थे।
लोगों से अक्षय ने की अपील
मतदान के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से भी बातचीत की और लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, 'यह वह दिन है जब रिमोट कंट्रोल हमारे हाथों में होता है। मैं सभी मुंबईकरों से अपील करता हूं कि वे ज़रूर वोट करें। अब हमारी बारी है—हमें बाहर निकलकर सही इंसान को चुनना चाहिए। अगर आप मुंबई के असली हीरो बनना चाहते हैं, तो डायलॉग्स के बजाय आकर वोट दीजिए।' उनके इस बयान को भी सोशल मीडिया पर सराहा गया।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। वह जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म ‘हैवान’ में सैफ अली खान के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों की सूची में ‘भूत बंगला’, बहुप्रतीक्षित ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: लाश की अदला-बदली में होगा बड़ा पचड़ा, पलक नहीं झपकने देगी 9.6 IMDb रेटिंग वाली डार्क कॉमेडी