Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. यूपी के इन शहरों से गुजरेंगी 5 नई अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे ने दिया राज्य को बड़ा तोहफा

Indian Railways: यूपी के इन शहरों से गुजरेंगी 5 नई अमृत भारत ट्रेनें, रेलवे ने दिया राज्य को बड़ा तोहफा

भारतीय रेलवे जल्द ही 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने वाला है। खास बात यह है कि इन ट्रेनों में से 5 अमृत भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के कई प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगी, जिससे राज्य के लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Jan 15, 2026 11:51 am IST, Updated : Jan 15, 2026 11:51 am IST
उत्तर प्रदेश को रेलवे...- India TV Paisa
Photo:POSTED ON X BY @ASHWINIVAISHNAW उत्तर प्रदेश को रेलवे की बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबी दूरी के सफर को आसान, सस्ता और सुविधाजनक बनाने की दिशा में भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्रालय जल्द ही देशभर में 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है, जिनमें से 5 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेंगी। इससे न सिर्फ प्रदेश की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि लाखों प्रवासी यात्रियों को भी सीधा फायदा मिलेगा।

अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन ऐसे रूट्स पर किया जा रहा है, जहां लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है। बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से रोजगार के लिए देश के दूसरे हिस्सों में जाने वाले लोगों के लिए ये ट्रेनें किसी वरदान से कम नहीं होंगी। ये ट्रेनें नॉन-एसी होंगी, लेकिन आधुनिक सुविधाओं और बेहतर कोच डिजाइन के साथ चलेंगी, जिससे कम किराए में आरामदायक सफर संभव होगा।

यूपी के किन शहरों से गुजरेंगी 5 अमृत भारत ट्रेनें?

रेलवे की घोषणा के मुताबिक, जिन 9 अमृत भारत ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है, उनमें से 5 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव लेंगी। इनमें लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बलिया और गाजियाबाद जैसे शहर शामिल हैं।

1. डिब्रूगढ़-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से चलकर गोमती नगर (लखनऊ) तक जाएगी। यह यूपी के लिए सबसे अहम रूट माना जा रहा है। ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, अयोध्या कैंट और बाराबंकी जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। यह साप्ताहिक सेवा होगी और पूर्वोत्तर भारत को सीधे अवध क्षेत्र से जोड़ेगी। इससे असम और आसपास के राज्यों में काम करने वाले यूपी के प्रवासी श्रमिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

2. हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली यह ट्रेन लखनऊ, सुल्तानपुर और वाराणसी जैसे यूपी के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन शिक्षा, व्यापार और रोजगार के लिहाज से यूपी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे और यह भी साप्ताहिक सेवा होगी।

3. सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस

कोलकाता के सियालदह से चलकर बनारस (वाराणसी) पहुंचने वाली यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। यह यूपी के धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी को सीधे पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी। धार्मिक यात्रियों और छात्रों के लिए यह ट्रेन एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगी।

4. कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस

यह ट्रेन असम के कामाख्या से हरियाणा के रोहतक तक जाएगी और रास्ते में वाराणसी, प्रयागराज, बलिया और गाजियाबाद जैसे यूपी के बड़े स्टेशनों पर ठहरेगी। इसके जरिए पूर्वोत्तर भारत से उत्तर भारत तक सीधी कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

5. अलीपुरद्वार-पनवेल अमृत भारत एक्सप्रेस

हालांकि यह ट्रेन महाराष्ट्र तक जाती है, लेकिन इसका रूट प्रयागराज छिवकी और मिर्जापुर जैसे यूपी के अहम स्टेशनों से होकर गुजरता है। इससे यूपी को मध्य और पश्चिम भारत से बेहतर रेल संपर्क मिलेगा।

रेलवे का बड़ा संदेश

रेल मंत्रालय का मानना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देश की रीढ़ माने जाने वाले आम यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित होंगी। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और आबादी वाले राज्य को इन ट्रेनों का लाभ मिलना, निश्चित तौर पर राज्य के विकास और कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement