इंडिगो एयरलाइन ने अपने यात्रियों के लिए शानदार न्यू ईयर सेल ‘Sail into 2026’ की घोषणा कर दी है। इस सेल में सिर्फ बड़े यात्रियों के लिए ही नहीं, बच्चों के लिए भी खास ऑफर रखा गया है। घरेलू उड़ानों पर अगर आप बुकिंग सीधे IndiGo के डायरेक्ट चैनल जैसे वेबसाइट या ऐप के जरिए करते हैं, तो 0–24 महीने के शिशु सिर्फ ₹1 में यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उम्र साबित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे जन्म प्रमाण पत्र, हॉस्पिटल डिस्चार्ज पेपर, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या पासपोर्ट चेक-इन के समय दिखाना अनिवार्य है। बिना इस प्रमाण के शिशु के टिकट के लिए पूरी राशि देनी होगी।
सस्ते टिकटों का बड़ा ऑफर
IndiGo की न्यू ईयर सेल 13 जनवरी से 16 जनवरी, 2026 तक बुकिंग के लिए खुली रहेगी। इसके तहत यात्रियों को घरेलू उड़ानों के लिए ऑल-इन्क्लूसिव वन-वे किराया 1499 रुपये से और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4499 रुपये से शुरू हो रहा है। प्रीमियम इंडिगोस्टेच फ्लाइट्स चुनिंदा घरेलू रूट्स पर सिर्फ 9999 रुपये से उपलब्ध हैं। ये किराए यात्रियों को सस्ते में सुरक्षित और आरामदायक सफर का एक्सपीरिएंस देते हैं।
ऐड-ऑन सेवाओं पर भी भारी छूट
IndiGo सिर्फ फ्लाइट किराए पर ही नहीं, बल्कि अपनी लोकप्रिय 6E Add-ons सेवाओं पर भी बड़ी छूट दे रही है। फास्ट फॉर्वर्ड सर्विस पर 70% तक की छूट, प्री-पेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50% तक की छूट और स्टैंडर्ड सीट चयन पर 15% तक की छूट मिल रही है। साथ ही, चुनिंदा घरेलू रूट्स पर इमरजेंसी XL (extra legroom) सीट्स सिर्फ 500 रुपये में उपलब्ध होंगी।
कहां और कैसे करें बुकिंग
यात्रियों के लिए बुकिंग करना बेहद आसान है। आप इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, AI-पावर्ड असिस्टेंट 6ESkai, WhatsApp नंबर +91 70651 45858 या चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट और ऐप्स के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। इस सेल का लाभ उठाकर न सिर्फ आप और आपका परिवार सस्ते में सफर कर सकते हैं, बल्कि छोटे बच्चों के साथ यात्रा करना भी अब और आसान हो गया है।






































