Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल, सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड अव्वल, सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

उत्तराखंड ने नीति आयोग के एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (EPI) 2024 में छोटे राज्यों की कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया है। राज्य के लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह टॉप रैंकिंग गर्व की बात है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 15, 2026 12:50 pm IST, Updated : Jan 15, 2026 01:02 pm IST
पुष्कर सिंह धामी- India TV Hindi
Image Source : PTI पुष्कर सिंह धामी

Uttarakhand Tops NITI Aayog Export Preparedness Index: नीति आयोग की ओर से जारी निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index – EPI) 2024 में उत्तराखंड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को हासिल कर इस पहाड़ी राज्य ने देश भर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। यह उपलब्धि राज्य की एक्सपोर्ट ओरिएंटेड नीतियों, बेहतर कारोबारी माहौल और सुदृढ़ बुनियादी ढांचे का परिणाम मानी जा रही है।

सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में छोटे राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान प्राप्त करना राज्य के लिए गर्व का विषय है। यह हमारी सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्यात को बढ़ावा देने की सतत कोशिशों का परिणाम है। हमारा लक्ष्य है कि उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई जाए, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ें और राज्य की अर्थव्यवस्था और सशक्त हो।

आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन है निर्यात

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निर्यात आर्थिक विकास का प्रमुख इंजन है। इससे ना केवल विदेशी मुद्रा अर्जित होती है, बल्कि वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भागीदारी बढ़ती है और व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिलती है। उत्तराखंड का यह शीर्ष स्थान राज्य को निवेश और औद्योगिक विकास के नए अवसरों की ओर ले जाने वाला कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने कॉमनवेल्थ के स्पीकर्स और प्रेसाइडिंग ऑफिसर्स के 28वें कॉन्फ्रेंस का किया उद्घाटन, संबोधन में दिलचस्प बात का किया जिक्र

पीएम मोदी ने काशी तमिल संगमम पर लिखा ब्लॉग, 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' पर साझा किए विचार

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement