भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसी बीच इंग्लैंड टीम की स्क्वाड का हिस्सा स्पिनर आदिल रशीद और रेहान अहमद दोनों को मेगा इवेंट के लिए अब तक भारत का वीजा नहीं मिल पाया है। इसके चलते इंग्लैंड टीम की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर झटका जरूर लगा है, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
आदिल और रेहान दोनों ही पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी
इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वाड में आदिल रशीद और रेहान अहमद दोनों को शामिल किया गया है, जिसमें दोनों ही पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार आदिल रशीद और रेहान अहमद दोनों ही श्रीलंका दौरे के लिए स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं टी20 वर्ल्ड कप मैच से पहले वॉर्मअप मैचों में खेलना उनका मुश्किल दिख रहा है। वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि दोनों ही खिलाड़ियों को जल्द ही वीजा को लेकर सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाएंगे, जिसमें वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड का हिस्सा होंगे। बता दें कि आदिल रशीद अभी साउथ अफ्रीका में खेली जा रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग SA20 में खेल रहे हैं तो वहीं रेहान अहमद बिग बैश लीग में खेल रहे। अब दोनों ही खिलाड़ी वापस इंग्लैंड लौटेंगे और वीजा से जुड़ी बाकी आधिकारिक चीजों को पूरा करेंगे।
इंग्लैंड 8 फरवरी से करेगी अपने अभियान का आगाज
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड की टीम को ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली, नेपाल और बांग्लादेश के साथ जगह मिली है, जिसमें वह अपने अभियान का आगाज 8 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले नेपाल के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। इसके बाद उसे अपना दूसरा मैच भी इसी मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 11 फरवरी को खेलना है। 14 फरवरी को इंग्लैंड की टीम का सामना बांग्लादेश से होगा, जिसमें अभी उनका भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं है क्योंकि उन्होंने आईसीसी से अपने मैचों के वेन्यू को बदलने की रिक्वेस्ट की है।
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप के लिए एक और टीम की घोषणा, महज 22 साल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान