भारतीय टीम अभी घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके बाद उसे कीवी टीम से 21 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो आगामी वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है। टीम इंडिया की स्क्वाड का मेगा इवेंट को लेकर पहले ही ऐलान किया जा चुका है, जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेदारी अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कंधों पर रहने वाली है, जिन्होंने पिछली बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को विजेता बनाने में गेंद से अहम भूमिका अदा की थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह का एक शानदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।
बेटे अंगद के साथ प्रैक्टिस करते हुए नजर आए बुमराह
जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सके। इसी बीच जसप्रीत बुमराह का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बेटे के साथ दिखाई दिए। इस दौरान पहले जहां वह अपने बेटे का साथ खेल रहे हैं तो वहीं उन्होंने गेंदबाजी का भी अभ्यास किया। बुमराह का बेटा अंगद भी इस वीडियो में गेंद को लेकर उसे फेंकते हुए नजर आया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि जसप्रीत बुमराह का पिछले एक साल में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें वह भारत की तरफ से इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बुमराह का रहा ऐसा प्रदर्शन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने इंटरनेशनल करियर में तीन टी20 वर्ल्ड कप इवेंट खेले हैं। इस दौरान बुमराह ने कुल 18 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 14.3 के औसत से कुल 26 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर तीन विकेट है। वहीं बुमराह के इकॉनमी रेट को लेकर बात की जाए तो वह 5.44 का है। बुमराह अपने करियर में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलेंगे, इससे पहले साल 2016 में भी वह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे।
ये भी पढ़ें
वनडे सीरीज के बीच मोहम्मद सिराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे इस टीम की कप्तानी