बालों के सफेद होने की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। कम उम्र में ही लोगों के बाल जड़ से सफेद होने लगे हैं। इसका कारण डाइट, लाइफस्टाइल और केमिकल ट्रीटमेंट को भी माना जा रहा है। वहीं सफेद बालों को काला बनाने के लिए बाजार में जो कलर और हेयर डाई मिलते हैं उनमें पाए जाने वाले कैमिकल के नुकसान जानने के बाद इस्तेमाल करने से डर लगता है। इसीलिए सफेद बालों की समस्या से परेशान लोग बालों को नेचुरली काला बनाने के उपाय खोजते रहते हैं। सफेद बालों को काला बनाने के लिए एक से एक नुस्खा आपको मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको सब्र रखते हुए लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना होता है। हम आपको हल्दी तैयार होने वाली और घर में आसानी से बनने वाली हेयर डाई या कहें हेयर कलर के बारे में बता रहे हैं। इसे लगाने से आपके बाल नेचुरली काले होने लगेंगे। जानिए बालों को काला बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें?
बालों को काला बनाने के लिए हल्दी
-
सफेद वालों को काला बनाने के लिए आपको करीब 2 चम्मच हल्दी लेनी होगी। अब हल्दी को एक कड़ाही या तवे पर डालकर भून लें।
-
हल्दी को एकदम धीमी आंच पर ही भूनें तेज आंच पर ये जल सकती है। हल्दी को काला होने तक भून लें। आपको इसमें किसी तरह का कोई तेल नहीं मिलाना है।
-
हल्दी पाउडर को सूखा ही कड़ाही में चलाते हुए भूनना है और काला होने पर गैस बंद कर दें। ध्यान रखें हेयरडाई बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी का इस्तेमाल ही करना है।
-
अब 1 चम्मच चायपत्ती लें और उसे पैन में 1 कप पानी में उबालने के लिए रख दें। कम से कम 4-5 मिनट इसे उबालें और जब पानी बहुत कम बचे तो गैस बंद कर दें।
-
अब चाय पत्ती के उबले हुए पानी में 1 चम्मच काली हल्दी मिक्स करें और इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिला लें। एक विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकाल कर डाल लें।
-
अब इसमें आपको करीब 2 चम्मच मेहंदी मिलानी है। मेहंदी फ्रेश और एकदम हरी होनी चाहिए, जिससे बालों पर अच्छा कलर आए।
-
इन सारी चीजों को मिलाकर बालों पर लगा लें और इसे करीब 2 घंटे रखें। बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। समय पूरा होने का बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
-
हल्दी, चाय पत्ती, मेहंदी और एलोवेरा जेल से तैयार इस रेमेडी को आप हफ्ते में 1 बार जरूर इस्तेमाल करें, इससे सफेद बाल नेचुरली काले हो जाएंगे।
Disclaimer: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।