Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फैशन और सौंदर्य
  4. फटी एड़ियों को रातभर में कैसे ठीक करें, इस उपाय को करने से एकदम मुलायम हो जाएंगी एड़ियां

फटी एड़ियों को रातभर में कैसे ठीक करें, इस उपाय को करने से एकदम मुलायम हो जाएंगी एड़ियां

Home Remedies For Crack Heels: सर्दियों में एड़ियां फटने की समस्या बढ़ जाती है, जिससे चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए आप ये घरेलू उपाय कर सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 05, 2026 11:29 am IST, Updated : Jan 05, 2026 11:29 am IST
फटी एड़ियों को कैसे ठीक करें- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK फटी एड़ियों को कैसे ठीक करें

ठंड में त्वचा और एड़ियां तेजी से फटने लगती हैं। अगर आप कम चप्पल जूते पहनते हैं और नंगे पैर ज्यादा रहते हैं तो एड़ी फटने की समस्या आपको परेशान कर सकती है। फटी एड़ियों में धूल मिट्टी लगने से त्वचा और भी खराब हो जाती है। कई बार फटी एड़ियों में क्रेक आने से खून निकलने लगता है। ऐसी स्थिति में चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप फटी एड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये आसान उपाय कर सकते हैं। इससे आपकी फटी एड़ियां रातभर में ठीक हो सकती हैं। पैरों की त्वचा भी इससे एकदम मुलायम हो जाएगी।

फटी एड़ियों को ठीक करने के घरेलू उपाय

इसके लिए 2-3 चम्मच सरसों का तेल लेना है। जब तेल हल्का गर्म हो जाए तो आपको इसमें 1 टेबल स्पून भरकर वैसलीन डालनी है। वैसलीन जैसे ही तेल में घुल जाए तो गैस बंद कर दें। अब इसमें 2 इंच बड़ी एक मोमबत्ती डालनी है। मोमबत्ती का धागा निकाल दें और अब इस मिश्रण में 2 विटामिन ई के कैप्सूल काटकर उसका तेल मिला दें। इस मिश्रण को किसी कांच के जार में भरकर स्टोर कर लें। कुछ मिनटों में ही ये मिश्रण जम जाएगा।

फटी एड़ी कैसे ठीक करें

अब रात में हल्के गर्म पानी से अपने पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें। बहुत जल्दी असर चाहते हैं तो पैरों को गर्म पानी, नमक और शैंपू के घोल में डालकर कुछ देर के लिए बैठे रहें। अब डैड स्किन को स्क्रबर की मदद से हटा लें। अब पैरों को धोने के बाद साफ कपड़े से क्लीन कर लें। एड़ियों और पैरों पर तैयार की गई क्रीम को अच्छी तरह से लगा लें। अब पैरों में सॉक्स पहन लें या ऐसे ही कोई पॉलिथिन बांध लें, जिससे चिकनाई कपड़ों को गंदा न करे। सुबह तक एड़ियां एकदम मुलायम हो जाएंगी।

सरसों के तेल, वैसलीन और वैक्स के फायदे

सरसों का तेल फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए बहुत अच्छा होता है। सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पैरों को इंफेक्शन से बचाते हैं। सरसों का तेल त्वचा को अंदर से गर्माहट और नमी देता है। जिससे एड़ियों की ड्राईनेस धीरे-धीरे कम होती है। वहीं स्किन में नमी को सील करने के लिए वैसलीन सबसे असरदार है। वैसलीन हीलिंग प्रोसेस को तेज करती है जिससे फटी एड़ियां जल्दी भरने लगती है और ठीक हो जाती है। वैक्स आपके पैरों में इस उपाय को लॉक करने का काम करती है। इससे क्रीम गाढ़ी हो जाती है और लगाना आसान हो जाता है। 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Fashion and beauty tips से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement