Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Ikkis Box Office Day 5: पहले मंडे टेस्ट में फेल या पास हुई 'इक्कीस'? जानें अमिताभ बच्चन के नाती की फिल्म का हाल

Ikkis Box Office Day 5: पहले मंडे टेस्ट में फेल या पास हुई 'इक्कीस'? जानें अमिताभ बच्चन के नाती की फिल्म का हाल

दिंवगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म 'इक्कीस' के पहले मंडे टेस्ट का रिजल्ट आ चुका है। तो चलिए जानते हैं कि पहले सोमवार को फिल्म को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिला।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 05, 2026 11:29 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 11:29 pm IST
Ikkis- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MADDOCKFILMS इक्कीस।

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अब अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'इक्कीस' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा ने शहीद अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया हैं, जो उनकी पहली फिल्म  है। इसी के साथ ये दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी है, जिसकी रिलीज से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म अब ओपनिंग वीकेंड से वर्किंग डे में आ गई है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म का पहले सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा?

'इक्कीस' के लिए संघर्ष भरा सोमवार

क्योंकि, ये दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, ऐसे में मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें थीं। लेकिन पहले वीकेंड के बाद अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही है और ऐसा हम नहीं, फिल्म की रिलीज के बाद का पहला सोमवार कह रहा है। कमर्शियल तौर पर सोमवार को ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखी। पहले संडे को फिल्म ने 5.70 करोड़ का कलेक्शन किया, लेकिन सोमवार को आते ही ये धड़ाम हो गई।

तीसरे सोमवार को इक्कीस का कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले सोमवार को अगस्त्य नंदा की फिल्म 2 करोड़ का भी कलेक्शन कर पाई है। फिल्म ने पांचवे दिन 1.32 करोड़ का ही कलेक्शन किया, जो कि काफी कम है। इसी के साथ नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'इक्कीस' बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। सोमवार की कमाई के साथ अब तक इस फिल्म ने 23 करोड़ का ही कलेक्शन किया है।

कैसी रही 'इक्कीस' की शुरुआत?

फिल्म की शुरुआत की बात करें तो श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' ने पहले दिन 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद दूसरे दिन 4.02 करोड़, तीसरे दिन 5.05 करोड़ और चौथे दिन 5.70 करोड़ का कलेक्शन किया। लेकिन, सोमवार आते ही फिल्म के दर्शक तेजी से घट गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 60 करोड़ है। यानी कमाई के मामले में अभी भी ये फिल्म अपने बजट से कोसों दूर है।  दूसरी तरफ सिनेमाघरों में 'धुरंधर' की गूंज है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही। एक महीने पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः विवेक अग्निहोत्री ने किया 'धुरंधर' का रिव्यू, रणवीर-अक्षय के लिए नहीं कहा 1 शब्द! इनके हुए मुरीद

पाकिस्तानी लड़कियों ने दिखाई 'शरारत', शादी में 'धुरंधर' के गाने पर दिखाए गजब के लटके-झटके, ताकते रह गए अंकल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement