-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
'शार्क टैंक इंडिया सीजन 5' इस बार एक नई सोच और नई ऊर्जा के साथ लौट रहा है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है जज पैनल में शामिल हुआ एक नया नाम प्रथम मित्तल। शिक्षा और एंटरप्रेन्योरशिप के संगम से आने वाले प्रथम मित्तल, इस लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो में एक अलग और ताजा दृष्टिकोण लेकर आए हैं। वह ऐसे उद्यमी हैं जिन्होंने न सिर्फ स्टार्टअप्स बनाए, बल्कि शिक्षा के पारंपरिक ढांचे को भी चुनौती दी।
-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
प्रथम मित्तल मास्टर्स’ यूनियन और टेटर कॉलेज ऑफ बिजनेस के संस्थापक हैं। दो ऐसे संस्थान जिन्होंने मैनेजमेंट एजुकेशन को क्लासरूम की चार दीवारों से बाहर निकाल दिया है। उनके मॉडल में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं रहती; छात्र पढ़ते हुए ही स्टार्टअप्स बनाते हैं, बिजनेस चलाते हैं और असली दुनिया की समस्याओं पर काम करते हैं। यही वजह है कि उन्हें शिक्षा-आधारित एंटरप्रेन्योरशिप की एक सशक्त आवाज माना जाता है। शार्क टैंक इंडिया 5 में वह खासतौर पर कैंपस स्पेशल एपिसोड्स में नजर आएंगे, जहां फोकस छात्र-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स और युवा इनोवेटर्स पर होगा।
-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
शैक्षणिक रूप से भी प्रथम मित्तल की पृष्ठभूमि उतनी ही प्रभावशाली है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिलवेनिया से सिस्टम इंजीनियरिंग और पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की। साथ ही उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड अफेयर्स में शिक्षा प्राप्त की। उनका पालन-पोषण भी शिक्षा से जुड़े माहौल में हुआ, क्योंकि उनके पिता डॉ. अशोक मित्तल पंजाब स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं।
-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
शिक्षा जगत में कदम रखने से पहले, प्रथम मित्तल ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने आउटग्रो नामक एक सास प्लेटफॉर्म की स्थापना की, जो इंटरैक्टिव कंटेंट टूल्स प्रदान करता है। इस प्लेटफॉर्म को नाइक और टेसला जैसे वैश्विक ब्रांड्स ने अपनाया, जिससे मित्तल की उद्यमशील क्षमता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित हुई। इसके अलावा, उन्होंने कंज्यूमर गुड्स, टेक्नोलॉजी और डिजिटल इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में कई शुरुआती स्टेज स्टार्टअप्स में निवेश और मार्गदर्शन दिया है। भले ही उनकी नेट वर्थ सार्वजनिक न हो, लेकिन उनके बनाए संस्थान और समर्थित वेंचर्स उनके प्रभाव को साफ तौर पर दर्शाते हैं।
-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का जज पैनल अब तक का सबसे बड़ा और विविध माना जा रहा है। इसमें पुराने अनुभवी शार्क्स के साथ-साथ नए चेहरे भी शामिल हैं। पुराने निवेशकों में अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम), अमन गुप्ता (बोट), नमिता थापर (एमीक्योर फार्मासुटिकल), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक), अमित जैन (कारदेखो), रितेश अग्रवाल (ओयो), कुणाल बहल (स्नैपडील, टाइटन कैपिटल) और वीरज बहल (वीबा) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
वहीं नए शार्क्स की सूची भी उतनी ही दिलचस्प है। प्रथम मित्तल के अलावा वरुण अलाघ (होनासा कंजूमर), मोहित यादव (मिनिमिलिस्ट), शैली मेहरोत्रा (फिक्सडर्मा इंडिया), हार्दिक कोठिया (राजोन सोलर) और कनिका टेकरीवाल (जेट सेट गो एविएशन) जैसे नाम इस सीजन को और भी विविध बनाते हैं। ये शार्क्स टेक्नोलॉजी, कंज्यूमर ब्रांड्स, रिन्यूएबल एनर्जी और लग्जरी ट्रैवल जैसे अलग-अलग सेक्टर्स की विशेषज्ञता लेकर आए हैं।
-
Image Source : pratham.a.mittal/Instagram
शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का प्रसारण 5 जनवरी 2026 यानी आज से सोनी टीवी पर शुरू होगा और इसे सोनी लिव पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। साल 2021 में शुरुआत के बाद से यह शो भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का अहम हिस्सा बन चुका है। इसने न सिर्फ युवा उद्यमियों को पहचान और फंडिंग दी है, बल्कि एंटरप्रेन्योरशिप को देशभर में प्राइम-टाइम चर्चा का विषय बना दिया है।