Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. जापान में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, दहशत में लोग, चेतावनी जारी की गई, जानें पूरी डिटेल्स

जापान में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, दहशत में लोग, चेतावनी जारी की गई, जानें पूरी डिटेल्स

जापान में आज फिर 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की वजह से लोग दहशत में आ गए। हालांकि फिलहाल सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 06, 2026 04:00 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 04:19 pm IST
जापान में भूकंप से कांपी धरती- India TV Hindi
Image Source : AP जापान में भूकंप से कांपी धरती

स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के पश्चिमी जापान में कई भूकंप आए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.2 थी। इनका केंद्र शिमाने प्रांत और पड़ोसी तोटोरी प्रांत में था। पहला भूकंप सुबह 10:18 बजे (जेएसटी) आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी और यह लगभग 6 मील की गहराई पर केंद्रित था। जापान के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 से ऊपर दर्ज की गई। इसके तुरंत बाद दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5 से नीचे दर्ज की गई। भूकंप के बाद लंबे समय तक कंपन महसूस किया गया और देर सुबह तक कई झटके आते रहे।


जारी की गई चेतावनी

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिनों में 5 से ऊपर की तीव्रता वाले भूकंप लगभग एक सप्ताह तक जारी रह सकते हैं। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के बढ़ते खतरे के बारे में भी चेतावनी दी है। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। दो क्षेत्रीय बिजली कंपनियों ने कहा है कि कोई असामान्य स्थिति नहीं पाई गई है। बुलेट ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं और इमारतों पर लगे कैमरों में कंपन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Around the world से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement