स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के पश्चिमी जापान में कई भूकंप आए, जिनमें से एक की तीव्रता 6.2 थी। इनका केंद्र शिमाने प्रांत और पड़ोसी तोटोरी प्रांत में था। पहला भूकंप सुबह 10:18 बजे (जेएसटी) आया, जिसकी तीव्रता 6.2 थी और यह लगभग 6 मील की गहराई पर केंद्रित था। जापान के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 से ऊपर दर्ज की गई। इसके तुरंत बाद दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5 से नीचे दर्ज की गई। भूकंप के बाद लंबे समय तक कंपन महसूस किया गया और देर सुबह तक कई झटके आते रहे।
जारी की गई चेतावनी
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी का कहना है कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है, लेकिन चेतावनी दी है कि अगले दो से तीन दिनों में 5 से ऊपर की तीव्रता वाले भूकंप लगभग एक सप्ताह तक जारी रह सकते हैं। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के बढ़ते खतरे के बारे में भी चेतावनी दी है। हालांकि अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। दो क्षेत्रीय बिजली कंपनियों ने कहा है कि कोई असामान्य स्थिति नहीं पाई गई है। बुलेट ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं और इमारतों पर लगे कैमरों में कंपन स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।