Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. बिजनेस
  4. Mahindra XUV 7XO आ गई बाजार में, कितनी है कीमत, क्या है खास, जानें सबकुछ और देखें धांसू लुक

Mahindra XUV 7XO आ गई बाजार में, कितनी है कीमत, क्या है खास, जानें सबकुछ और देखें धांसू लुक

Sourabha Suman Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman Published : Jan 06, 2026 08:29 am IST, Updated : Jan 06, 2026 08:29 am IST
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फेसलिफ्ट एसयूवी Mahindra XUV 7XO को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 13.66 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशो रूम कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह कार टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में जबरदस्त है। यह ड्राइविंग का एक नया एक्सपीरियंस कराती है।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी फेसलिफ्ट एसयूवी Mahindra XUV 7XO को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को 13.66 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशो रूम कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह कार टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में जबरदस्त है। यह ड्राइविंग का एक नया एक्सपीरियंस कराती है।
  • Mahindra XUV 7XO में कोस्ट-टू-कोस्ट स्क्रीन, डॉल्बी टेक्नोलॉजी के साथ इमर्सिव हरमन कार्डन ऑडियो, लेवल 2 ADAS, AI-पावर्ड एड्रेनोक्स कनेक्टिविटी, स्मार्ट सीटिंग कम्फर्ट, एक पैनोरमिक स्काईरूफ और 120 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जो हर ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    Mahindra XUV 7XO में कोस्ट-टू-कोस्ट स्क्रीन, डॉल्बी टेक्नोलॉजी के साथ इमर्सिव हरमन कार्डन ऑडियो, लेवल 2 ADAS, AI-पावर्ड एड्रेनोक्स कनेक्टिविटी, स्मार्ट सीटिंग कम्फर्ट, एक पैनोरमिक स्काईरूफ और 120 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जो हर ड्राइव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
  • Mahindra XUV 7XO में दो इंजन ऑप्शन हैं। एक तो TGDi के साथ 2.0 लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 149.2 kW का पावर जेनरेट करता है और 380 Nm का टॉर्क देता है और दूसरा 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल CRDe के साथ उपलब्ध है, जो 137 kW का पावर देता है और 420 Nm टॉर्क (MT), 450 Nm टॉर्क (AT) देता है।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    Mahindra XUV 7XO में दो इंजन ऑप्शन हैं। एक तो TGDi के साथ 2.0 लीटर एमस्टैलियन टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 149.2 kW का पावर जेनरेट करता है और 380 Nm का टॉर्क देता है और दूसरा 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल CRDe के साथ उपलब्ध है, जो 137 kW का पावर देता है और 420 Nm टॉर्क (MT), 450 Nm टॉर्क (AT) देता है।
  • एसयूवी में 540 डिग्री कैमरा लगे हैं, जो आपके आसपास का पूरा व्यू देते हैं। साथ ही यह डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर से लैस हैं। इसमें ट्रिपल 31.24 सेंटीमीटर  एचडी स्क्रीन लगे हैं ,जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस कराते हैं। एसयूवी में HARMAN KARDON ऑडियो सिस्टम लगे हैं जिसके तहत 16 स्पीकर हैं जो म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस कराते हैं।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    एसयूवी में 540 डिग्री कैमरा लगे हैं, जो आपके आसपास का पूरा व्यू देते हैं। साथ ही यह डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर से लैस हैं। इसमें ट्रिपल 31.24 सेंटीमीटर एचडी स्क्रीन लगे हैं ,जो शानदार विजुअल एक्सपीरियंस कराते हैं। एसयूवी में HARMAN KARDON ऑडियो सिस्टम लगे हैं जिसके तहत 16 स्पीकर हैं जो म्यूजिक का बेहतरीन एक्सपीरियंस कराते हैं।
  • एसयूवी में फ्रंट और रीयर वेंटिलेटेड सीट मौजूद हैं जो हर मौसम में आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस कराएंगी। कार में मल्टीजोन एम्बिएंट लाइटिंग लगी हैं। इसमें ऑल 4 डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं। इस एसयूवी को आप 11 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। XUV 7XO एक 7 सीटर SUV है जिससे यह फैमिली इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छी SUVs में से एक बन जाती है।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    एसयूवी में फ्रंट और रीयर वेंटिलेटेड सीट मौजूद हैं जो हर मौसम में आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस कराएंगी। कार में मल्टीजोन एम्बिएंट लाइटिंग लगी हैं। इसमें ऑल 4 डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं। इस एसयूवी को आप 11 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। XUV 7XO एक 7 सीटर SUV है जिससे यह फैमिली इस्तेमाल के लिए सबसे अच्छी SUVs में से एक बन जाती है।
  • इस एसयूवी में आपको सनरूफ का भी ऑप्शन मिलता है। यह कार छह वैरिएंट -AX, AX3, AX5, AX7, AX7T और AX7L में पेश की गई है।
    Image Source : ऑफिशियल वेबसाइट
    इस एसयूवी में आपको सनरूफ का भी ऑप्शन मिलता है। यह कार छह वैरिएंट -AX, AX3, AX5, AX7, AX7T और AX7L में पेश की गई है।