डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम के बाद अब एक अंडरवर्ल्ड डॉन ने पैरोल की मांग की है। 1993 मुंबई सीरियल बम धमाकों के दोषी और नासिक सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने इमरजेंसी पैरोल की मांग की है। सलेम ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव जाने की अनुमति मांगी है।
इसलिए मांगे पैरोल
सलेम की याचिका में कहा गया है कि उनका बड़ा भाई अबू हाकिम अंसारी का पिछले साल 14 नवंबर 2025 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। भाई को वे पिता तुल्य मानते था और अब 40वें दिन की रस्में अदा करने, कुरान ख्वानी कराने, कब्रिस्तान पर दुआ पढ़ने और शोक संतप्त परिवार से मिलने के लिए पैरोल की जरूरत है।
तबीयत बिगड़ने पर ही की थी पैरोल की अपील
सलेम की याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि भाई की तबीयत बिगड़ने पर पहले ही जेल अधिकारियों से नियमित पैरोल की प्रक्रिया तेज करने की अपील की थी, ताकि जीवित अवस्था में उनसे मिल सकें।
राम रहीम भी पैरोल पर आया बाहर
मालूम हो कि हाल ही में डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम परोल पर बाहर आया हुआ है। उस पर रेप और हत्या के मामले में 20 साल और उम्रकैद की सजा काट रहा है। इसके बाद भी वह बार पैरोल पर बाहर आ जाता है।