Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC रैंकिंग में स्टार भारतीय खिलाड़ी से छिना नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने टॉप पर जमाया कब्जा

ICC रैंकिंग में स्टार भारतीय खिलाड़ी से छिना नंबर-1 का ताज, ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज ने टॉप पर जमाया कब्जा

ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्टार भारतीय खिलाड़ी का नंबर-1 का ताज छिन गया है। वहीं, भारतीय कप्तान को फायदा हुआ है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 06, 2026 03:49 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 04:19 pm IST
Deepti Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP दीप्ति शर्मा

ICC Rankings: ICC की ओर से ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें स्टार भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। दीप्ति शर्मा से नंबर-1 का ताज छिन गया है। ICC महिला T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में दीप्ति शर्मा एक पायदान के नुकसान के बाद शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। दीप्ति शर्मा के एक स्थान नीचे खिसकने के कारण ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड T20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर वापस आ गई हैं और उनकी रेटिंग (736) वही है, जो अगस्त 2025 में पहली बार टॉप स्थान हासिल करते समय थी।

रेणुका को बड़ा नुकसान

श्रीलंका के खिलाफ पांच T20I मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत की 15 रन की जीत के बाद जारी ताजा रैंकिंग में एनाबेल सदरलैंड को रैंकिंग में ये बड़ा फायदा हुआ है। सदरलैंड ने भले ही शीर्ष स्थान दोबारा हासिल कर लिया हो, लेकिन दीप्ति शर्मा और उनकी रेटिंग पॉइंट के बीच सिर्फ एक पॉइंट का अंतर है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में रैंकिंग में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर घमासान देखने को मिल सकता है। 

ICC महिला T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल का कब्जा बरकरार है। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल क्रमश: चौथे और 5वें स्थान पर बरकरार हैं।हालांकि, दीप्ति शर्मा की तरह भारत की गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। रेणुका सिंह 5 स्थान नीचे लुढ़ककर टॉप-10 से बाहर हो गई हैं। रेणुका 7वें स्थान से सीधे 11वें स्थान पर खिसक गई हैं। 

भारतीय कप्तान ने लगाई छलांग

दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह को जहां रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है। वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को फायदा हुआ है। हरमनप्रीत कौर तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पांचवें और आखिरी T20I में मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद ICC महिला T20I बैटिंग रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, जेमिमा रोड्रिगेज 2 स्थान के नुकसान के बाद 12वें नंबर पर खिसक गई हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ बल्लेबाज एलिसा हीली की टॉप-10 में एंट्री हो गई है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। टॉप-10 बल्लेबाजों में भारत की सिर्फ 2 बल्लेबाज शामिल हैं। स्मृति मंधाना तीसरे जबकि शेफाली वर्मा छठे स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें 

IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस खिलाड़ी से नहीं बन रहे रन, बैक टू बैक दो पारियों में फ्लॉप

इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, लेकिन नहीं आ रहा टीम इंडिया से बुलावा, ऐसा कारनामा करने वाला अकेला बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement