Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के कप्तान के बल्ले में लगी जंग, न्यूजीलैंड के​ खिलाफ सीरीज से पहले लगा झटका

टीम इंडिया के कप्तान के बल्ले में लगी जंग, न्यूजीलैंड के​ खिलाफ सीरीज से पहले लगा झटका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा, इससे पहले शुभमन गिल अपना इस साल का पहला विजय हजारे मुकाबला खेलने उतरे, लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं बने।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 06, 2026 03:09 pm IST, Updated : Jan 06, 2026 03:09 pm IST
shubman gill- India TV Hindi
Image Source : PTI शुभमन गिल

आखिर वो वक्त आया और कुछ ही देर बाद चला गया। भारतीय टीम के नए कप्तान शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेलने उतरे और सस्ते में आउट होकर वापस भी चले गए। इससे टीम इंडिया की तैयारियों को झटका लगा है। जल्द ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इससे पहले शुभमन का ये फार्म निश्चित रूप से परेशानी का सबब है। 

इस साल विजय हजारे का मैच खेलने उतरे शुभमन गिल

शुभमन गिल आखिरकार विजय हजारे ट्रॉफी में अपना मैच खेलने के लिए मंगलवार को उतरे। गिल इस टूर्नामेंट में पंजाब के लिए खेलते हैं। पंजाब का मैच गोवा से है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद जब पंजाब की बल्लेबाजी शुरू हुई तो सभी की नजर शुभमन गिल पर थी। वे ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे। शुरुआत में कुछ अच्छे स्ट्रोक उनके बल्ले से निकले, लेकिन इससे पहले वे ज्यादा रन बना पाते, इससे पहले ही 12 बॉल पर केवल 11 रन बनाकर वे आउट हो गए। ये टेंशन की बात है। 

वनडे और टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक के लिए भी तरस रहे हैं शुभमन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है। इसमें शुभमन गिल कप्तान हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि गिल विजय हजारे ट्रॉफी का एक और मैच खेल पाएंगे। यानी वे इस खराब फार्म को लेकर ही न्यूजीलैंड सीरीज में जाने वाले हैं। इससे पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी, तब भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 15 रन बनाए, इसके बाद दूसरे मैच में 46 रनों की पारी खेली। तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए थे। इसके बाद जब साउथ अफ्रीका के​ खिलाफ वनडे सीरीज हुई तो वहां वे चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। 

तीन मैचों के बाद सीधे आईपीएल में उतरेंगे गिल

शुभमन गिल का फार्म कैसा चल रहा है, ये बात इससे समझी जा सकती है कि गिल ने पिछले 10 इंटरनेशनल मैचों से कोई अर्धशतक तक नहीं लगाया है। इसके बाद जब वे डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए उतरे तो वहां भी रन नहीं बना पाए। अब भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है, ये देखना होगा। इस सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होगी, वहीं फरवरी में टी20 विश्व कप होगा, लेकिन उस टीम के लिए गिल का चयन नहीं हुआ है। यानी यही तीन मैच हैं, जिसमें गिल को अपने आपको साबित करना होगा। इसके बाद वे सीधे आईपीएल में ही खेलने के लिए उतरेंगे। 

यह भी पढ़ें 

इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, लेकिन नहीं आ रहा टीम इंडिया से बुलावा, ऐसा कारनामा करने वाला अकेला बल्लेबाज

IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस खिलाड़ी से नहीं बन रहे रन, बैक टू बैक दो पारियों में फ्लॉप

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement