Aman Rao Perala Double Century: विजय हजारे ट्रॉफी के छठे चरण में 6 दिसंबर को बंगाल का सामना हैदराबाद से हुआ। इस मैच में हैदराबाद की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस मैच में हैदराबाद के 21 साल के सलामी बल्लेबाज अमन राव पेराला ने शानदार बैटिंग करते हुए दोहरा शतक लगाया है। यह शतक उन्होंने 154 गेंदों में पूरी की। उनकी इसी पारी के बदौलत हैदराबाद की टीम 350 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
अमन राव पेराला ने की चौकों-छक्कों की बारिश
अमन राव पेराला इस मैच में हैदराबाद के लिए ओपनिंग करने उतरे थे। वह उनका साथ देने के लिए राहुल सिंह आए थे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े थे। इस मैच में अमन राव शुरुआत से ही आक्रामक मोड में नजर आ रहे थे। उन्होंने बंगाल के मजबूत बॉलिंग अटैक के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.87 का रहा। उन्होंने अपनी पारी में 126 रन बाउंड्री से ही बना डाले।
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे अमन राव
अमन राव के अलावा इस मैच में हैदराबाद के लिए राहुल सिंह ने 54 गेंदों पर 65 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 45 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। वहीं विलकेकीपर बल्लेबाज प्रागणाय रेड्डी ने 22 रन का योगदान दिया। अमन की पारी की सबसे अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अपना शतक और दोहरा शतक छक्के के साथ पूरा किया। अमन राव को आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रूपये में खरीदा था। अब राजस्थान को आगामी आईपीएल सीजन से पहले एक और सुपरस्टार मिल गया है। अब उन्हें इस सीजन खेलने का मौका मिलता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।
बंगाल के गेंदबाज ने लुटाए खूब रन
बंगाल के गेंदबाज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। मोहम्मद शमी, आकाश दीप और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाज ने इस मुकाबले में खूब रन लुटाए। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने जरूर 3 विकेट लिए लेकिन इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 70 रन खर्च कर दिए। वहीं आकाश दीप ने 8 ओवर में 78 रन और मुकेश कुमार ने 7 ओवर में 55 रन लुटाए। शाहबज अहमद और रोहित दास को इस मैच में 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें
IND vs NZ: टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, इस खिलाड़ी से नहीं बन रहे रन, बैक टू बैक दो पारियों में फ्लॉप