यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार 6 जनवरी 2026 को अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत के किरदार मेलिसा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। गीथू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह कन्नड़ एक्शन थ्रिलर 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर पार्ट 2’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'पेश है रुक्मिणी वसंत, मेलिसा के रूप में बड़ों के लिए एक टॉक्सिक परियों की कहानी #TOXIC #TOXICTheMovie'। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और रुक्मिणी वसंत का यह नया अवतार चर्चा का विषय बन गया।
मेलिसा के रूप में रुक्मिणी वसंत का दमदार फर्स्ट लुक
फर्स्ट लुक पोस्टर में रुक्मिणी वसंत अपने किरदार मेलिसा के रूप में एक संकरे और भीड़ भरे गलियारे से पूरे आत्मविश्वास के साथ चलते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने हाई स्लिट वाला लॉन्ग-स्लीव डार्क टील गाउन पहना है, जो उनके किरदार को रहस्यमय और ग्लैमरस दोनों बनाता है। हाथ में क्लच और चेहरे पर कॉन्फिडेंस उनके लुक को और प्रभावशाली बना रहा है। पोस्टर का बैकग्राउंड और उनकी बॉडी लैंग्वेज इस बात का संकेत देती है कि मेलिसा फिल्म में एक मजबूत और अहम किरदार निभाने वाली हैं। रुक्मिणी वसंत के इस फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया यूजर्स से खूब सराहना मिल रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “रुक्कू की एंट्री”, वहीं दूसरे ने लिखा, “मैं यह फिल्म सिर्फ रुक्मिणी मैम की वजह से देखने जा रहा हूं।” कई फैंस ने उनके स्टाइल, आत्मविश्वास और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की है। पोस्टर को देखकर साफ है कि रुक्मिणी का किरदार फिल्म में खास प्रभाव छोड़ने वाला है।
यहां देखें पोस्ट
कियारा आडवाणी ने भी की तारीफ
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में अहम भूमिका निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी रुक्मिणी वसंत के फर्स्ट लुक की सराहना की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर को रीशेयर करते हुए लिखा, “टॉक्सिक द मूवी में रुकमणी वसंत को पेश करते हुए।' कियारा की इस प्रतिक्रिया के बाद फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ गया।
टॉक्सिक की स्टार-स्टडेड कास्ट
जो लोग अभी तक नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में जबरदस्त स्टारकास्ट देखने को मिलने वाली है। फिल्म में यश के साथ नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी, रुक्मिणी वसंत सहित कई बड़े नाम अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। गीथू मोहनदास के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक डार्क, स्टाइलिश और इंटेंस कहानी पेश करने का वादा करती है।
रुक्मिणी वसंत का वर्क फ्रंट
रुक्मिणी वसंत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा: ए लेजेंड-चैप्टर 1’ में देखा गया था। इस एक्शन थ्रिलर में उन्होंने कनकवथी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों से काफी सराहना मिली। फिल्म में गुलशन देवैया, जयराम, प्रमोद शेट्टी और अच्युत कुमार जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। रुक्मणी की इस फिल्म ने 800 करोड़ से अधिक की दुनिया भर में कमाई की और साल 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई।
रुक्मिणी का बैकग्राउंड
रुक्मिणी वसंत कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में आई कन्नड़ फिल्म बीरबल ट्राइलॉजी से की थी। उनके पिता कर्नल वसंत वेणुगोपाल भारतीय सेना के अधिकारी थे और उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था, यह भारत का सर्वोच्च शांति-काल वीरता सम्मान है। वे 2007 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, जब उन्होंने सीमा पार करने की कोशिश कर रहेआतंकवादियों को रोकने का प्रयास किया। उनका जन्म और पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु से पूरी की और बाद में सेंट जोसेफ्स कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उनका झुकाव थिएटर और परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर बढ़ने लगा। रुक्मिणी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की, जहां उन्होंने कई नाटकों में अभिनय कर अपनी अभिनय क्षमता को निखारा। इसके बाद उन्होंने शॉर्ट फिल्मों और वेब प्रोजेक्ट्स में काम किया, जिससे उन्हें स्क्रीन एक्टिंग का अनुभव मिला।
ये भी पढ़ें: पत्नी संग डिनर पर गए थे अल्लू अर्जुन, भीड़ ने किया निकलना मुश्किल, धक्का-मुक्की में घबराए सुपरस्टार ने जोड़े हाथ