Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-टैरिफ लागू करने से अमेरिका को होगी 600 अरब डॉलर की कमाई, ठोकी ये ताल

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-टैरिफ लागू करने से अमेरिका को होगी 600 अरब डॉलर की कमाई, ठोकी ये ताल

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि टैरिफ पॉलिसी की वजह से अमेरिका न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी उसकी स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 06, 2026 06:53 am IST, Updated : Jan 06, 2026 06:53 am IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।- India TV Paisa
Photo:AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि टैरिफ (आयात शुल्क) के जरिये अमेरिका को 600 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई होने वाली है और आने वाले समय में यह आंकड़ा और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इन टैरिफों के चलते अमेरिका आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा दोनों ही मोर्चों पर पहले से कहीं अधिक मज़बूत हुआ है। ट्रंप ने यह दावा अपने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में किया है। जैसा कि आपको पता है कि अमेरिका ने दुनिया के तमाम देशों पर बीते साल नई टैरिफ पॉलिसी लागू की है।

ट्रंप ने बयान में क्या लिखा?

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा- हम टैरिफ के रूप में 600 अरब डॉलर से ज्यादा की राशि हासिल करने वाले हैं और जल्द ही और भी राजस्व हासिल होगा। लेकिन फेक न्यूज़ मीडिया इस सच्चाई को सामने लाने से इनकार कर रहा है, क्योंकि वे हमारे देश से नफरत करते हैं और उसका अपमान करना चाहते हैं। वे अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में होने वाले टैरिफ से जुड़े फैसले में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं, जो अब तक के सबसे अहम फैसलों में से एक है।

स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि टैरिफ नीति की वजह से अमेरिका न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी उसकी स्थिति पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है। ट्रंप के अनुसार, इससे वैश्विक स्तर पर अमेरिका का सम्मान और प्रभाव भी बढ़ा है। अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के कुछ ही महीनों के भीतर ट्रंप ने दुनिया के कई देशों से आने वाले आयात पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। उनका तर्क था कि लंबे समय से अमेरिका के साथ अनुचित व्यापारिक व्यवहार किया जा रहा है और कई देश अमेरिकी उत्पादों पर अत्यधिक शुल्क वसूलते हैं।

भारत पर भी लगा रखा है 50% टैरिफ

आपको बता दें, इसी क्रम में ट्रंप प्रशासन ने भारत पर भी 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया है। इसमें रूस से तेल की खरीद को लेकर लगाया गया 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है। हालांकि इसके बावजूद भारत की आर्थिक तरक्की की रफ्तार पर इसका असर नहीं देखा गया है। हाल में जारी जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े यह साबित कर रहे हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement