सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शानदार बैटिंग का नजारा पेश किया। इस मैच में उन्होंने 166 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। उनसे पहले इसी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड ने शतक लगाया था। इस मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 129 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। अपनी इस 129 रनों के पारी के दौरान स्मिथ ने डॉन ब्रैडमैन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
स्मिथ ने तोड़ा ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ अब इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा है। ब्रैडमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 37 मैचों की 63 पारियों में 5028 रन बनाए थे। वहीं स्टीव स्मिथ अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 90 मैचों की 122 पारियों में 5085 रन बना चुके हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर एलन बॉर्डर का नाम है। उन्होंने 90 मैचों की 124 पारियों में 4850 रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ अब इन सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर पहुंच गए हैं।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे स्टीव स्मिथ
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ओवरऑल लिस्ट में स्मिथ अब चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। वहीं ब्रैडमैन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 6707 रन बनाए थे। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5551 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ 5108 रन बनाए थे और वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 6707 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 5551 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 5108 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
- 5085* - स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड
- 5028 - डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड
स्टीव स्मिथ ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे
स्टीव स्मिथ ने सिडनी में अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 51 शतक जड़े है। इस मामले में स्टीव स्मिथ छठे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक लगाने का कारनामा किया था।
यह भी पढ़ें
सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए स्टीव स्मिथ, दुनिया के दो ही बल्लेबाज हैं आगे