Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. सैर-सपाटा
  4. दिल्ली के सबसे नजदीक यहां होती है खूब बर्फबारी, सिर्फ 285km दूर है ये हिल स्टेशन, बर्फीली वादियों में घूम आएं

दिल्ली के सबसे नजदीक यहां होती है खूब बर्फबारी, सिर्फ 285km दूर है ये हिल स्टेशन, बर्फीली वादियों में घूम आएं

Snowfall Hill Near Delhi, Noida and Gurgaon: दिल्ली एनसीआर में रहने वालों के लिए बर्फबारी देखने का ये अच्छा मौका है। जनवरी में ज्यादातर पहाड़ों पर स्नोफॉल होता है। आप सिर्फ 285 किमी दूर इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jan 05, 2026 01:29 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 01:29 pm IST
दिल्ली के नजदीक बर्फबारी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK दिल्ली के नजदीक बर्फबारी

पहाड़ी इलाकों में इन दिनों काफी बर्फबारी हो रही है। अगर आपको स्नोफॉल देखने का मन है और बहुत दूर नहीं जाना चाहते हैं तो मात्र 185 किलोमीटर दूर बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन घूमने जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के मसूरी की जहां जनवरी में आपको बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। सिर्फ मसूरी ही नहीं उससे सिर्फ 27 किलोमीटर ऊपर धनॉल्टी की हसीन वादियां बर्फ से पूरी तरह ढक चुकी हैं। धनोल्टी में आपको अच्छी खासी बर्फबारी देखने को मिल जाएगी। अगर आपको स्नोस्पोर्ट्स और एडवेंचर का शौक है तो आप थोड़ा ऊपर ऑली जाने का भी प्लान कर सकते हैं। पूरे जनवरी महीने में इन हिल स्टेशन पर बर्फबारी होती है।

दिल्ली के नजदीक बर्फबारी

मसूरी- उत्तराखंड का मसूरी बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। जनवरी की महीने में यहां कई बार बर्फबारी का नजारा भी देखने को मिलता है। पहाड़ों पर मौसम बदलते देर नहीं लगती, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर मौसम में बदलाव आ सकता है और मसूरी में भी बर्फबारी हो सकती है। मसूरी में सैलानी केम्पटी फॉल, गन हिल, मॉल रोड और लाल टिब्बा जैसी जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। आप भी यहां जा सकते हैं।

धनोल्टी- मसूरी से सिर्फ 27 किलोमीटर की दूरी पर है बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन धनोल्टी, यहां जनवरी-फरवरी के महीने में अक्सर स्नोफॉल होता है। ये सबसे नजदीकी हिल स्टेशन हैं जहां आपको बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि बर्फबारी होते हुए देखना पूरी तरह मौसम पर निर्भर है, लेकिन आप मौसम देखकर यहां जा सकते हैं। 

ऑली- उत्तराखंड का ऑली अपनी स्नो एक्टिविटीज के लिए जाना जाता है। ऑली की खूबसूरत वादियां दिसंबर जनवरी से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ लेती हैं। दिल्ली से ऑली की दूरी 512km है, आप कार से आसानी से ऑली जा सकते हैं। ऑली में आपको जनवरी और फरवरी में जमी हुई बर्फ देखने को मिलेगी। यहां नंदा देवी नेशनल पार्क, औली झील, गोरसन बुग्याल, त्रिशूल पीक, नंदा देवी पीक, चेनाब झील और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब घूमने जा सकते हैं।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Travel से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement