भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्ते अभी तनाव के दौर से गुजर रहे हैं और इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ रहा है। KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को अपनी स्क्वाड से रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हरकत में आ गया और बाद उसने आईसीसी को एक लेटर लिखा, जिसमें उसने अनुरोध किया कि उसके टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से बाहर करवाए जाएं। पेशेवर गोल्फ टूर ऑफ इंडिया की ‘72 द लीग’ के उद्घाटन के मौके पर अध्यक्ष कपिल देव मौजूद रहे और इस दौरान उन्होंने कहा कि गोल्फ के विकास के लिए टीम आधारित ढांचे की जरूरत है।
PGTI में बांग्लादेशी प्लेयर्स के खेलने पर अभी नहीं लिया गया है फैसला
पेशेवर गोल्फ टूर ऑफ इंडिया से बांग्लादेशी खिलाड़ियों को बाहर करने की संभावना के बारे में पूछने पर कपिल देव ने कहा कि हम इस पर बात करेंगे। अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। बांग्लादेश के जमाल हुसैन, मोहम्मद सिद्दीकुर रहमान और मोहम्मद अकबर हुसैन समेत कई प्रमुख गोल्फर PGTI टूर पर खेलते हैं। कपिल ने आईसीसी को पत्र लिखने वाले बीसीबी के ताजा फैसले पर टिप्पणी से इनकार कर दिया।
गोल्फ में लाना चाहते हैं बदलाव: कपिल देव
कपिल देव ने कहा कि मैं क्रिकेट खेलता था जो टीम का खेल है जबकि गोल्फ व्यक्तिगत खेल है। लेकिन भारत को गोल्फ में भी टीम फॉर्मेट की आवश्यकता है। आईपीएल आने के बाद क्रिकेट में जो बदलाव आया। हम इस लीग के जरिए गोल्फ में भी वही बदलाव लाना चाहते हैं।
21 फरवरी से होगी लीग की शुरुआत
'72 द लीग' में शहर-आधारित फ्रेंचाइजी होंगी, जिसमें हर टीम में 10 प्रोफेशनल खिलाड़ी होंगे। प्लेयर्स को 31 जनवरी 2026 को होने वाले ऑक्शन में चुना जाएगा। PGTI सर्किट के प्रमुख गोल्फ खिलाड़ी इसमें भाग लेंगे। लीग की शुरुआत 21 फरवरी 2026 को होगी और इसका फाइनल 6 मार्च 2026 को होगा। पहला सीजन दिल्ली-NCR के तीन सबसे प्रतिष्ठित गोल्फ स्थलों, क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब, जेपी ग्रीन्स गोल्फ कोर्स और कुतुब गोल्फ कोर्स में आयोजित किया जाएगा।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक बल्लेबाजी, इतनी गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक
'वे आना चाहते हैं या नहीं, उनकी मर्जी', बांग्लादेश के ऊपर बुरी तरह से गुस्सा हुए हरभजन सिंह