Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की कर दी गई हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी पर घोषित किया इतने का इनाम

झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की कर दी गई हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी पर घोषित किया इतने का इनाम

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की हत्या कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने इस मामले में एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी पर इनाम घोषित किया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 06, 2026 09:11 am IST, Updated : Jan 06, 2026 02:50 pm IST
झांसी में महिला ऑटो...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER झांसी में महिला ऑटो ड्राइवर की हत्या।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पहले मामले को एक्सीडेंट समझा गया था। हालांकि, बाद में पता लगा झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर की हत्या गोली मारकर की गयी थी। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

दो को हिरासत में लिया गया

झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की संदिग्ध हालातों में देर रात लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर के दो को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी मुकेश झा पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

यहां समझें पूरा मामला

नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा निवासी 40 वर्षीय ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी की लाश स्टेशन रोड पर रविवार देर रात मिली थी। पास ही अनीता का ऑटो भी पलटा हुआ पड़ा था। पुलिस ने एक्सीडेंट केस मानते हुए शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शाम क़ो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनीता की मौत गोली लगने से होने की बात सामने आई तो पुलिस हरकत में आ गयी। पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अनीता के पूर्व परिचित मुकेश झा, मुकेश के लड़के शिवम व रिश्तेदार मनोज झा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शिवम व मनोज क़ो गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने मुकेश झा पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दीं हैं।

महिला और आरोपी की कई साल से दोस्ती थी- पुलिस

एसएसपी ने इस घटना को लेकर बताया कि अनीता की पिछले कई साल से मुकेश से दोस्ती थी और वह साथ भी रहते थे। लेकिन बाद में दोनों में बिगड़ गयी थी। अनीता की बहन का आरोप है कि मुकेश काफी दिनों से अनीता को परेशान कर के धमकी दे रहा था। बता दें कि अनीता ने परिवार चलाने के लिए लगभग पांच साल पहले लोन पर ऑटो लिया था और वह दिन व रात में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करती थी। उसके हौसले की तारीफ करते हुए तत्कालीन डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने अनीता को सम्मानित भी किया था। (रिपोर्ट: आकाश सिंह राठौर)

ये भी पढ़ें- कुत्ते को जबरन शराब पिलाई, दोस्त बनाता रहा VIDEO, यूपी पुलिस ने कर दिया इलाज

किशोरी का पोस्टमार्टम कराने आए सब इंस्पेक्टर की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement