यूपी के बदायूं में एक सब-इंस्पेक्टर की सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस परिसर में हार्टक से मौत हो गई। वह मूल रूप से बुलंदशहर जनपद के नरौरा के रहने वाले थे और संभल जनपद के चंदौसी में रह रहे थे। 55 वर्षीय दारोगा कुंवरपाल एक किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराने सिविल लाइंस स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई एवं सीने में तेज दर्द हुआ।
पोस्टमॉर्टम हाउस में ही गिर पड़े सब इंस्पेक्टर
अचानक से तबियत बिगड़ने पर वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस उपाधीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर कुंवरपाल एक किशोरी के पोस्टमॉर्टम की कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सिविल लाइंस इलाके के पोस्टमॉर्टम हाउस आए थे। ड्यूटी के दौरान कुंवरपाल को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, उन्हें चक्कर आया और वह पोस्टमॉर्टम हाउस में ही गिर पड़े।"
दारोगा को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने दिया CPR
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत CPR दिया। लेकिन हालत बिगड़ने पर कुंवरपाल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। सब-इंस्पेक्टर के परिवार को सूचना दे दी गई है और वे बदायूं आ रहे हैं।
हर की पैड़ी में आरती के दौरान श्रद्धालु को हार्ट अटैक
वहीं, आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती के दौरान गुजरात के एक श्रद्धालु की अचानक हार्ट अटैक आ गया। सूचना मिलते ही हरकी पैड़ी चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अचेत अवस्था में पड़े श्रद्धालु को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान जगदीश भाई गोकाणी के रूप में हुई है, जो गुजरात के सोमनाथ स्थित बेरावल के रहने वाले हैं। जगदीश भाई अपने परिजनों के साथ गंगा गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे लेकिन अचानक आए हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें-
यूपी के भाजपा विधायक श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन, कल ही मनाया था बर्थडे