काराकस: बीते दिनों अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अब मादुरो के प्रशासन में उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिग्ज ने देश के संसद भवन में वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। रोड्रिग्ज को उनके भाई, नेशनल असेंबली के नेता जॉर्ज रोड्रिग्ज ने शपथ दिलाई। उन्होंने अपना दाहिना हाथ ऊपर करके कहा, "मैं हमारी मातृभूमि के खिलाफ नाजायज सैन्य आक्रमण के बाद वेनेजुएला के लोगों को हुई पीड़ा के लिए दुख के साथ आई हूं। मैं दो नायकों के अपहरण के दुख के साथ आई हूं।"
कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज
बता दें कि डेल्सी रोड्रिग्ज मूल रूप से वेनेजुएला की राजधानी काराकस की रहने वाली हैं। उनका जन्म 18 मई 1969 को काराकस में ही हुआ था। उनके पिता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज एक प्रमुख वामपंथी नेता थे, जिन्होंने 1970 के दशक में लीगा सोशलिस्टा नाम की मार्क्सवादी राजनीतिक पार्टी की स्थापना की थी। निकोलस मादुरो ने कई बार डेल्सी की राजनीतिक क्षमता और दृढ़ता की प्रशंसा की है। उन्होंने उन्हें शेरनी जैसे शब्दों से संबोधित किया, जो उनकी मजबूत और निडर छवि को दर्शाता है। डेल्सी ने वेनेजुएला की सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं, जिनमें विदेश मंत्री, संचार मंत्री, संविधान सभा की अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति जैसे अहम दायित्व शामिल हैं। वे चावेज और मादुरो दोनों के दौर में प्रमुख और विश्वसनीय हस्ती रही हैं।
ट्रंप ने दी चेतावनी
वहीं ट्रंप ने वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई करने के बाद यहां की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को भी चेतावनी दी है। हाल ही में ट्रंप ने 'द अटलांटिक' को दिए गए टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, अगर वो सही काम नहीं करती हैं तो। ट्रंप का यह बयान उनके पिछले बयानों से अलग है।
यह भी पढ़ें-