Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ट्रैविस हेड का सिडनी टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा, 23 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने किया ऐसा कमाल

ट्रैविस हेड का सिडनी टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा, 23 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने किया ऐसा कमाल

Travis Head Century: जारी एशेज टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इस सीरीज में वह अब तक 3 शतक लगा चुके हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 06, 2026 06:51 am IST, Updated : Jan 06, 2026 06:53 am IST
Travis Head- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड जारी एशेज टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 105 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की और उनके इस शतकीय पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ट्रैविस हेड ने इस सीरीज में अब तक 9 पारियों में 3 शतक जड़ दिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ट्रैविस हेड ने 23 साल बाद किया ऐसा कमाल

बाएं हाथ के इस ओपनर ने सिडनी टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाकर एक खास उपलब्धि हासिल अपने नाम की। ट्रैविस हेड 23साल में पहली बार किसी एशेज सीरीज में तीन शतक जड़ने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं। इससे पहले दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन ने ये कारनामा साल साल 2002-03 में किया था। ट्रैविस हेड के लिए यह उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक है। सिडनी में वह पहली बार शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं।

500 से ज्यादा रन बना चुके हैं ट्रैविस हेड

जारी एशेज टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड 500 से अधिक रन बना चुके हैं। हेड 21वीं सदी में एशेज के एक सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले एशेज के इतिहास में एक सीरीज में 500 रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। वॉर्नर ने ये कारनामा साल 2013-14 की एशेज में किया था। वहीं, हेड ने 2025-26 की एशेज में ये मुकाम हासिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम कर रही है शानदार बैटिंग

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 348 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही है। हेड 150 रन बनाकर शानदार बैटिंग कर रहे हैं और इस वक्त उनका साथ स्टीव स्मिथ दे रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 46 रन बनाए थे। अब यहां से ऑस्ट्रेलिया की टीम कितना बड़ा स्कोर बनाती है ये देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें

जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी

मिचेल स्टार्क के सामने चारो खाने चित्त हुए बेन स्टोक्स, टूट गया आर अश्विन का बहुत बड़ा रिकॉर्ड

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement