Monday, January 05, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी

जो रूट ने जड़ दिया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में कर ली रिकी पोंटिंग की बराबरी

Joe Root Century: एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतक लगाया है। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 05, 2026 06:49 am IST, Updated : Jan 05, 2026 06:51 am IST
Joe Root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

Joe Root Century: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच में शानदार शतक लगाया है। यह रूट का टेस्ट क्रिकेट में 41वां शतक है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है। वहीं जारी एशेज टेस्ट सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ब्रिस्बेन में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक लगाया था।

तीसरे नंबर पर पहुंचे जो रूट

रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की रेस में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब लिस्ट में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर और जैक कैलिस का नाम है। रूट की नजरें अब इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ने पर होगी। सचिन के नाम टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में 51 शतक लगाए थे। वहीं जैक कैलिस ने 45 शतक लगाए थे। कैलिस से आगे निकलने के लिए रूट को 5 शतक और सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 11 शतक की जरूरत है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 51 - सचिन तेंदुलकर
  • 45 - जैक कैलिस
  • 41 - रिकी पोंटिंग
  • 41 - जो रूट
  • 38 - कुमार संगकारा

2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं जो रूट

2021 के बाद जो रूट टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वक्त उनके बल्ले से खूब रन आए हैं। 2021 से लेकर अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में कुल 24 शतक ठोक चुके हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ियों ने इस दौरान 10-10 शतक ही लगाए हैं। स्टीव स्मिथ, विलियमसन, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल ने 2021 से लेकर अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 10-10 शतक लगाए हैं।

हैरी ब्रूक शतक लगाने से चूके

सिडनी टेस्ट मैच में जो रूट ने अपना शतक 146 गेंदों में पूरा किया। जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए तब इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन था। उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 169 रनों की साझेदारी भी की। इस मैच में हैरी ब्रूक के पास भी शतक लगाने का मौका था लेकिन वह 84 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। खराब मौसम की वजह से टेस्ट मैच के पहले दिन सिर्फ 45 ओवर का ही खेल हो पाया।

यह भी पढ़ें:

IPL से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान, अब T20 क्रिकेट में इतिहास रचते हुए किया बड़ा कमाल

IPL 2026 से पहले RR के स्टेडियम पर लटकी तलवार, RCA ने BCCI के सामने लगाई गुहार

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement