थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जना नायकन’ जैसे-जैसे रिलीज के करीब पहुंच रही है, वैसे-वैसे दर्शकों और खासकर उनके फैंस का उत्साह चरम पर है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह फिल्म राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होने से पहले विजय की आखिरी सिनेमाई पेशकश मानी जा रही है। 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर पहले से ही कई वजहों से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े साफ संकेत दे रहे हैं कि फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है और बड़ी संख्या में टिकट पहले ही बिक चुके हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 2025 में बड़े बजट की तमिल फिल्मों की कमी से जूझ रहे बॉक्स ऑफिस को ‘जना नायकन’ एक नई जान दे सकती है।
बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक दांव
‘जना नायकन’ से उम्मीदें सिर्फ हिट होने तक सीमित नहीं हैं। इंडस्ट्री के कई स्टेकहोल्डर्स का मानना है कि यह फिल्म 1,000 करोड़ रुपये क्लब में एंट्री कर सकती है, जो अब तक किसी भी तमिल फिल्म ने हासिल नहीं किया है। फिलहाल यह रिकॉर्ड एस. शंकर द्वारा निर्देशित रजनीकांत की ‘2.0’ के नाम है, जिसने दुनियाभर में करीब 691 करोड़ रुपये की कमाई की थी। गैलाटा तमिल से बातचीत में चेन्नई के कमला सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर ने भरोसा जताया कि ‘जना नायकन’ इस ऐतिहासिक आंकड़े को छू सकती है। उनके मुताबिक, हर बड़ी रिलीज से ऐसी उम्मीद की जाती है, लेकिन अब तक कोई तमिल फिल्म इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि उनका मानना है कि इस बार हालात अलग हैं और ‘जना नायकन’ वह कर दिखा सकती है जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया।
पहले 10 दिन थिएटर हाउसफुल?
थिएटर मालिकों का दावा है कि फिल्म के शुरुआती कम से कम 10 दिन तक सिनेमाघर पूरी तरह भरे रहेंगे। उनका कहना है कि पहले फिल्मों को 100 दिन चलने का पैमाना माना जाता था, लेकिन अब मल्टीप्लेक्स और स्क्रीन की संख्या बढ़ने से समीकरण बदल गए हैं। आज के दौर में अगर कोई फिल्म चार दिन भी लगातार हाउसफुल जाती है, तो वह बड़ी कमाई कर लेती है। ऐसे में ‘जना नायकन’ के लगभग सभी स्क्रीन्स पर हाउसफुल रहने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
पोंगल पर टक्कर, लेकिन माहौल पॉजिटिव
हालांकि, राह इतनी आसान भी नहीं है। तेलुगु बाजार में फिल्म को प्रभास की ‘द राजा साब’ से चुनौती मिल रही है, वहीं तमिलनाडु में शिवकार्तिकेयन और रवि मोहन की ‘पराशक्ति’ 10 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। पोंगल के मौके पर इस क्लैश को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ये फिल्में अलग-अलग रिलीज होतीं तो ज्यादा कमाई कर सकती थीं, लेकिन त्योहारों के लंबे अवकाश के चलते दोनों को फायदा मिलने की उम्मीद है। थिएटर मालिकों का कहना है कि तमिल सिनेमा में ऐसे क्लैश पहले भी देखे गए हैं जैसे वीरम-जिल्ला, पेटा-विश्वासम और वारिसु-थुनिवु और दर्शकों ने दोनों फिल्मों को भरपूर समर्थन दिया है। आखिरकार कंटेंट ही तय करता है कि कौन बाजी मारेगा।
स्टारकास्ट और मेकिंग
एच. विनोद के निर्देशन में बनी ‘जना नायकन’ में विजय के साथ पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, मामिथा बैजू, मोनिशा ब्लेसी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। फिल्म को जगदीश पलानीसामी, लोहित एनके और वेंकट के. नारायण ने प्रोड्यूस किया है। कुल मिलाकर ‘जना नायकन’ न सिर्फ विजय के करियर की अहम फिल्म है, बल्कि तमिल सिनेमा के लिए भी एक बड़े बॉक्स ऑफिस टेस्ट के तौर पर देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें: अब कहां और किस हाल में है 'धूम' का अली, बाइक दौड़ाने वाले हैंडसम हंक का बदल गया है पूरा हुलिया